Bhopal Murder News: सिर पर 5 बार हथौड़ा मारा, मारपीट की धारा लगाई

Share

Bhopal Murder News: बटालियन से रिटायर्ड कर्मचारी की बहू ने 27 दिन बाद पालीवाल अस्पताल में तोड़ा दम

Bhopal Murder News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। पत्नी के चरित्र शक करने वाले पति ने हथौड़े से वार (Bhopal Murder News) कर दिया। घायल महिला केे साथ हुई यह घटना 27 दिन पुरानी है। उसका पालीवाल अस्पताल समेत कई अन्य सरकारी अस्पताल में पहले इलाज भी चला। हालांकि हथौड़े के वार से चोटिल शरीर के अंग ठीक नहीं हो सके। आखिरकर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ (Woman Brutal Murder News) दिया। घटना भोपाल के कोलार इलाके की है। इस गंभीर घटना में पुलिस की संवेदनशीलता भी उजागर हुई है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ साधारण मारपीट (Bhopal Beaten Case) का मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने मारपीट की धारा में हत्या की धारा बढ़ा दी है।

यह था मामला

कोलार थाना पुलिस ने 26 सितंबर की रात लगभग ग्यारब बजे धारा 294/323/506 (मारपीट, गाली-गालौज और धमकाने) का मामला अपराध क्रमांक 1270/21 दर्ज किया था। शिकायत तुलसीराम बागड़ी पिता स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण बागड़ी उम्र 70 साल ने दर्ज कराई थी। वह कान्हा कुंज फेस-2 में रहते है। घटना वाली रात 25 सितंबर को रात 12 बजे लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर तुलसीराम बागड़ी (Tulsi Ram Bagdi) पहुंचे थे। उन्होंने देखा बेटा पहलवान सिंह (Pahalwan Singh) पत्नी गाली-गलौज कर रहा था। कविता बागड़ी (Kavita Bagdi) के विरोध करने पर पहलवान ने पास में रखी हथौड़ी से बहू के सिर पर चार से पांच बार वार (Bhopal Attack Case) कर दिए। हमला करके आरोपी मौके से भाग गया। इधर, घायल हालत में कविता को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे हमीदिया अस्पताल रिफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसको पालीवाल अस्पताल में ले गए थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: करंट लगने से ठेकेदार की मौत

सवालों से बचती नजर आई पुलिस

कोलार थाना पुलिस को शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे पालीवाल अस्पताल के डॉक्टर पालीवाल ने महिला के मौत की सूचना दी थी। कोलार पुलिस मर्ग 61/21 दर्ज कर मामले की जांच करने का दावा कर रही है। जांच अधिकारी एएसआई महेश मांझी (SI mahesh Majhi) ने बताया कविता बागड़ी पति पहलवान बागड़ी़े उम्र 35 साल की मौत हुई है। उसकी मौत सिर पर आई हथौड़े की चोट से हुई है। उसके तीन बच्चे है। पति पहलवान मजदूरी करता है। दोनों पत्नी-पत्नी के बीच 25 सितंबर को झगड़ा हुआ था। पहलवान पत्नी के चरित्र पर शक करता था। झगड़े में पति ने उसके सिर पर हथौड़े से चार-पांच वार किए थे। परिजनों ने उसे जेपी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उसे हमीदिया रिफर कर दिया। इलाज के दौरान कविता की मौत हो गई। पुलिस ने 302 की धारा में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

इस कारण बचती नजर आई पुलिस

ATM Fault News
पुलिस नियंत्रण कक्ष, भोपाल- फाइल फोटो

द क्राइम इन्फो (thecrimeinfo.com) से बातचीत में तुलसीराम बागड़ी ने बताया वह 26वीं बटालियन गुना से 2012, में रिटायर्ड हुए हैं। उनके तीन बेटे है जिसमें पहलवान बागड़ी (Pahalwan Bagdi Killer ) की शादी कविता बागड़ी के साथ करीब 22 साल पहले हुई थी। दोनों के तीन बच्चे अरूण, तरूण और एक अन्य है। पहलवान चाउमिन का ठेला लगाता है। उन्होंने बताया कि बेटा बहू के चरित्र पर शक करता था। घटना वाले दिन भी घर से बाहर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े में बेटे ने बहू के सिर पर हथौड़े से चार-पांच वार किए थे। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति ने पत्नी को बुरी तरह से पीटा
Don`t copy text!