Bhopal News: जेठानी के घर जा रही महिला से मारपीट—छेड़छाड़

Share

Bhopal News: आरोपी एक ही परिवार के तीन लोग, मारपीट में महिला भी शामिल

Bhopal News
भोपाल थाना शाहपुरा फाईल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की ताजा न्यूज शाहपुरा थाना क्षेत्र से मिल रही है। यहां एक शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ और मारपीट की घटना हुई है। आरोपी एक ही परिवार के तीन लोग बताए जा रहे हैं। उसमें एक महिला आरोपी का नाम भी सामने आ रहा है। महिला के साथ घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है। फिलहाल पुलिस ने छेड़छाड़ (Bhopal Molestation Case) की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी होना अभी बाकी है।

पहले भी दर्ज हैं कई मामले

शाहपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे महिला से छेड़छाड़ का एक मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में पुलिस ने धारा 294/323/354/34 (गाली—गलौज, मारपीट, छेड़छाड़ और एक के अधिक आरोपी) की एफआईआर दर्ज की है। शिकायत 29 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई है। उसका पति वॉटर सप्लायर का काम करता है। घटना वाले दिन वह उसकी जेठानी के घर जा रही थी। तभी बाबड़िया कला रास्ते में आरोपी किशन कुशवाह (Kishan Kushwaha) उसका बेटा राजेश कुशवाह (Rajesh Kushwaha) और बहू प्रीति कुशवाह (Priti Kushwaha) है। तीनों ने उसे देखकर गाली—गलौज करने लगे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो किशन और प्रीति ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। आरोपी राजेश ने उसका हाथ पकड़कर गलत हरकत करने की कोशिश की थी। शोर—शराबा सुनकर आस—पास के लोग जमा हो गए। भीड़ देखकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद महिला थाने पहुंची थी।

यह भी पढ़ें:   Jabalpur Murder Case : दो साल की बच्ची को बाप ने ऐसे उतारा था मौत के घाट

यह भी पढ़िए: भोपाल के ‘विजय माल्या’ की कहानी, सिस्टम और सरकार उसके आगे नतमस्तक हैं, नहीं तो इतना सबकुछ होने पर भी वह नहीं बचता

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!