Bhopal Crime: महिला से छेड़छाड़, बचाने आए परिजनों को पीटा

Share

रातीबड़ इलाके का मामला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के रातीबड़ इलाके में युवती के साथ छेड़छाड़ (Bhopal Eve Teasing ) की घटना  हुई। यह जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो वह उसका विरोध करने वहां पहुंचे। विरोध करने पर आरोपी के रिश्तेदारों ने युवती के परिजनों से मारपीट करके धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन, आरोपियों की गिरफ्तारी वह नहीं कर सकी है।
पुलिस के अनुसार घटना रातीबड़ थाना (Ratibarh Police Station) क्षेत्र के सूरज नगर बंजारा बस्ती इलाके की है। यहां बरखेड़ी कला की रहने वाली युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है। वह रोजाना इलाके के कुत्तों को खाना खिलाने के लिए रात में उसकी दोस्त के साथ जाती है। घटना वाली रात करीब 9 बजे वह उसकी दोस्त के साथ गाड़ी से आवारा कुत्तों को खाना खिलाने निकली थी। रास्ते में बंजारा बस्ती के पास पहुंचने पर आरोपी विशाल करोसिया (Vishal Karosia) 19 साल पिता सुरेंद्र करोसिया ने उसकी गाड़ी रोक ली थी। आरोपी ने युवती का हाथ पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत (Bhopal Molestation) और छेड़छाड़ शुरू कर दिया। इस बात की सूचना उसकी दोस्त ने उसके चाचा को दी। कुछ ही पल में उसके चाचा उसकी पत्नी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। चाचा ने आरोपी की हरकत का विरोध किया तो वह आरोपी की पहचान की तीन—चार महिलाएं भी वहां पर आ गई थी। जिसके बाद सभी आरोपियों ने उसके चाचा के साथ मारपीट की थी। शोर मचाने पर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे। पीड़िता और उसके चाचा की शिकायत के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot: राजधानी में स्कूटी सवार बदमाशों का आतंक

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!