Bhopal Cyber Fraud: ग्राहक बनकर जालसाज ने कर दिया खाता खाली

Share

Bhopal Cyber Fraud: ओएलक्स में दिए विज्ञापन को देखकर फ्रीज खरीदने का जालसाज ने किया था सौंदा

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की ताजा न्यूज अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से मिल रही है। यहां जालसाज (Bhopal Cyber Fraud) ने ग्राहक बनकर पीड़िता के बैंक खाते से रकम साफ कर दी। पीड़ित महिला ने ओएलएक्स में ​पुराना फ्रीज बेचने का विज्ञापन दिया था। जिसके जरिए आरोपी ने महिला से संपर्क किया था। फ्रीज का सौदा (Bhopal Olx Fraud) तय होते ही जालसाज ने पीड़िता को ठग लिया। महिला की शिकायत पर सायबर पुलिस ने शून्य पर मुकदमा दर्ज कर केस डायरी अशोका गार्डन थाने भेजी थी।

प्रायवेट जॉब करती है पीड़िता

अशोका गार्डन थाना पुलिस ने गुरूवार की दोपहर लगभग एक बजे 918/21 में धारा 420 (धोखाधड़ी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत ओल्ड अशोका गार्डन निवासी श्रुति हुरमाडे पति सुदर्शन हुरमाडे उम्र 29 साल ने दर्ज कराई है। वह प्रायवेट नौकरी करती है। घर के पुराने पंखे और पुराने फ्रीज को बेचने श्रुति हुरमाडे (Shruti Hurmade) ने ओएलक्स पर विज्ञापन (OLX Fraud Case) दिया था। वह विज्ञापन देखकर एक व्यक्ति ने पीड़िता के फोन पर संपर्क किया। उसने खुद को गोविंदपुरा निवासी बताया था। वह पुराना फ्रीज खरीदना चाहता था। दोनों का ​सौदा तय हुआ। आरोपी ने उसे बोला वह पहले उसके नंबर पर पांच रूपए भेजे। पीड़िता के पैसे भेजते ही आरोपी ने उसे पांच रूपए लौटा दिए। इसके बाद आरोपी ने उसके खाते में एक रूपए ट्रांसफर कराए। वह एक रूपए भेजते ही श्रुति के खाते से 32500 रूपए निकल गए। उसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। पीड़िता ने सायबर पुलिस में शिकायत की थी। जहां से जीरो पर मुकदमा दर्ज कर केस डायरी अशोका गार्डन भेजी गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop News: पुलिसकर्मियों ने मां—बेटे को चलती बाइक में पैर मारकर गिराया, महिला की मौत
Don`t copy text!