Bhopal News: मोपेड सवार मां—बेटी को टक्कर मारी

Share

Bhopal News: सागर मल्टी स्पेशल्टी अस्पताल में जॉब से छूटकर जा रही थी अपने घर, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नई मोपेड पर सवार मां—बेटी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। हादसे में मां—बेटी दोनों को चोट आई है। दोनों जख्मी सागर मल्टी स्पेशल्टी अस्पताल (Sagar Multi Speciality Hospital) में जॉब भी करती है। ड्यूटी से छूटकर दोनों घर जा रहे थे।

इस कारण देरी से दर्ज हुई थी एफआईआर

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 18 जनवरी की रात लगभग आठ बजे हुई थी। शिकायत जेबा बानो (Zeba Bano) पिता शेरगुल खान उम्र 22 साल ने दर्ज कराई है। वे अरेरा हिल्स स्थित वल्लभ नगर (Vallabh Nagar) बस्ती में रहती है। घटना के वक्त उसकी मां परवीन बानो (Parveen Bano) भी थी। जेबा बानो पेशेंट अटेंडर का काम करती है। पुलिस ने प्रकरण 19 जनवरी को दर्ज किया है। जिसमें 21/24 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया है। पुलिस को जेबा बानो ने बताया कि हादसा सुरेंद्र लैंडमार्क के नजदीक नट बाबा मंदिर (Nut Baba Mandir) के पास हुई थी। जिस कार ने मोपेड पर पीछे से टक्कर मारी उसका नंबर वह नहीं देख सकी है। हादसे में जख्मी युवती की कुछ महीने पहले खरीदी स्कूटी भी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद वह पहले जेपी फिर वहां से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) चली गई थी। इस कारण एफआईआर दर्ज कराने में उसे समय लगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Nepali Community Problem: लॉक डाउन में नेपाली नागरिकों के बुरे हालात
Don`t copy text!