Bhopal Dowry Case: कोरोना की वजह से एक साथ फटा महिला हिंसा का बम

Share

शहर के अलग—अलग थानों में दहेज प्रताड़ना और छेड़छाड़ के पांच मुकदमे दर्ज

Bhopal Crime Against Woman
सांकेतिक चित्र

भोपाल। कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने लगभग 70 दिन चार चरणों में लॉक डाउन किया। इस कारण लोग घरों में रहे। अब शहर धीरे—धीरे खुलने लगा है। इसके साथ ही अब मामले (Bhopal Crime News In Hindi) उजागर होने लगे हैं। यह घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। यह महिला हिंसा से जुड़ी घटनाएं (Bhopal Crime Against Woman) हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान तीन दहेज और प्रताड़ना (Bhopal Dowry Case) के मुकदमे दर्ज किए है। वहीं दो मामले छेड़छाड़ (Bhopal Molestation Case) की घटना के हैं।

दहेज प्रताड़ना के यह हैं मामले

महिला थाना पुलिस (Bhopal Mahila Thane Ka Mamla) ने आरोपी पति फैसल अहमद, ससुर काफिल और सास महनिशां के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत 27 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई है। इसी तरह दूसरे मामले में पति मोहम्मद मोहिद, ससुर मुईनउद्दीन, सास शईदन, ननद रुबीना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी दहेज (Bahu Se Dahej Ki Maang) में कार में मांग कर रहे थे। पुलिस ने पीड़ित युवतियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए/3/4 (प्रताड़ना और दहेज अधिनियम) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों को नोटिस देकर थाने में तलब किया जाएगा।

पति सही तरीके से नहीं करता है परवरिश

इधर, शाहजहांनाबाद थाना (Shahjhanabad Thane Ka Mamla) पुलिस ने 10 जून की सुबह 10 बजे धारा 498ए/294/323/506/34 (प्रताड़ना, गाली—गलौज, मारपीट, धमकाने और एक से अधिक आरोपी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी पति सुरेश यादव, देवर ललित और जेठ चंदन को बनाया गया है। पत्नी का कहना है कि पति परिवार की सही तरीके से परवरिश नहीं करता है। वह आर्थिक तंगी का बहान बनाता है। विरोध करने पर वह उसके साथ मारपीट करता है। इसी विवाद को लेकर पति ने 9 जून की रात 10 बजे पत्नी से मारपीट की थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Minor Girl Rape News:  कुरकुरे और राजश्री गुटखा मंगाकर फिर ऐसा किया
छात्रा को ड्रायवर कर रहा परेशान

इधर, गांधी नगर थाना (Gandhi Nagar Thane Ka Mamla) पुलिस ने एक नाबालिग की शिकायत पर छेड़छाड़, धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी समीर (Sameer) है जो कि ड्रायवर का काम करता है। वह कक्षा बारहवीं की एक छात्रा को पिछले पांच—छह महीने से परेशान कर रहा था। वह उसका पीछा करने के अलावा आते—जाते फब्ती कसता था। छात्रा परीक्षा देकर जब लौट रही थी तब भी आरोपी ने उससे छेड़छाड़ (Sameer Ne Hath Pakda) की थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसे अदालत में पेश करने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

छेड़छाड़ का विरोध तो धमकी दी

वहीं निशातपुरा पुलिस (Nishatpura Thane Ka Mamla) ने एक युवती की शिकायत पर धारा 354/507 (छेड़छाड़ और फोन पर धमकाने) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी फोन पर अश्लील (Phone Par Ashlil Bate) बाते करता था। विरोध करने पर उसने युवती को जान से मारने की धमकी दी। घटना 9 जून की है जिसकी एफआईआर पुलिस ने मंगलवार—बुधवार की दरमियानी रात 1 बजे दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के मोबाइल कॉल डिटेल से उसका पता लगाया जा रहा है।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दुकान मालिक और किराएदार के बीच रंजिश
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!