Bhopal Dowry Killing: प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने की थी आत्महत्या

Share

Bhopal Dowry Killing: पति—समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

Bhopal Dowry Killing
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने आत्महत्या (Bhopal Suicide Case) की थी। यह तथ्य पांच महीने पहले आत्महत्या के एक मामले की जांच में उजागर हुआ है। घटना मध्यप्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए महिला को परेशान करते थे। इन बातों से तंग आकर महिला फंदे पर झूल गई थी। बयानों और जांच के आधार पर पति समेत ससुराल के तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या (Bhopal Dowry Killing) का मुकदमा दर्ज किया गया है।

सैलून की थी दुकान

बैरसिया थाना पुलिस ने बताया रीना सेन (Reena Sen) पति राकेश सेन उम्र 27 साल निवासी ग्राम सोनकच्छ बैरसिया की रहने वाली थी। रीना की शादी डेढ़ साल पहले राकेश के साथ हुई थी। राकेश सैलून की दुकान है। रीना के परिजनों ने शादी के वक्त दहेज में गृहस्थी के सामान और रकम दी थी। शादी के कुछ दिनों तक सभी लोग ठीक थे। लेकिन अचानक कुछ समय बाद ही सास सब्बो उर्फ सावित्री बाई (Savitri Bai) उसे काम को लेकर परेशान करने लगी थी। उसने घर के कामों में कमियां निकालना शुरू कर दिया था। विरोध करने पर सास ताने मारती थी। शाम को पति के कान भरना शुरू कर देती थी। जिसके कारण पति उसके साथ मारपीट करता था। उसे दहेज लाने के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे।

पांच महीने बाद मुकदमा हुआ दर्ज

परिजनों ने बताया रीना सभी बातों से तंग आ गई थी। इसी कारण रीना ने 27 अप्रैल, 2020 में ससुराल में फांसी पर झूल गई थी। रीना की मौत के बाद पुलिस ने रीना और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए थे। जिसके आधार पर पुलिस ने मंगलवार दोपहर दो बजे पति राकेश सेन, सास सब्बो उर्फ सवित्री बाई और जेठ जितेंद्र सेन के खिलाफ धारा 304बी (दहेज हत्या) का मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फोन मांगा, नहीं दिया तो चाकू मारा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!