Bhopal News: पति से कलह के बाद महिला ने गटका जहर

Share

Bhopal News: सल्फास की दस गोलियां खरीदकर लाई थी, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। एक महिला ने सल्फास की गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। स्टेशन बजरिया में एक महिला ने सल्फास की गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसका पारिवारिक कलह को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद ही कुछ इसमें कारण सामने आ सकेगा।

घरेलू विवाद को लेकर खाया जहर

स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार 06 अप्रैल की दोपहर दो बजे गीता सिंह वशिष्ठ (Geeta Singh Vashishth) पति हरी सिंह वशिष्ठ उम्र 45 साल ने जहर गटक लिया था। उसे गंभीर हालत में चरक अस्पताल (Charak Hospital) ले जाया गया था। वह परिवार के साथ द्वारिका नगर में रहती है। पुलिस को जांच में पता चला कि गीता सिंह वशिष्ठ ने राम नवमी के अवसर पर सुबह पूजा पाठ किया। इसके बाद वह सोने चली गई। जागने के बाद वह मेडिकल दुकान पर पहुंची। वहां से सल्फास की दस गोलियां खरीदी। उल्टियां होने पर उसने पति को यह बात बताई। जिसके बाद उसको जहांगीराबाद (Jahangirabad) स्थित चरक अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान रविवार शाम सात बजे उसकी मौत हो गई। गीता सिंह वशिष्ठ मूलत: उत्तराखंड की रहने वाली थी। वह घरेलू काम करती थी। पति प्राइवेट जॉब करता है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसने घरेलू विवाद को लेकर जहर खाया था। मामले की जांच एसआई जयनारायण रघुवंशी (SI Jai Narayan Raghuvanshi) कर रहे हैं। स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने मर्ग 08/25 कायम करने के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Ujjain Road Accident: आधी रात सो रहे मजदूरों पर चढ़ा ट्रक, तीन की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!