Bhopal GRP News: भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर समता एक्सप्रेस से उतरते वक्त हादसे में मौत

Share

Bhopal GRP News: देवास की बजाय विदिशा जा रही समता एक्सप्रेस में गलती से चढ़ गई थी महिला, उतरने की हड़बड़ी में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर दर्दनाक मौत

Bhopal GRP News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल का मुख्य स्टेशन रविवार सुबह चीख—पुकार के साथ वेदना से गूंज उठा। घटना भोपाल (Bhopal GRP News) जंक्शन के दो नंबर प्लेटफार्म पर हुई थी। प्लेटफार्म से लेकर रेलवे पटरी पर फैला खून घटना की भयावहता को बता रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के वक्त महिला के रिश्तेदार भी साथ थे। जिन्होंने इस पूरी घटना को होते हुए देखा था। वह लोगों से मदद मांगने चीख—पुकार रहे थे।

इसलिए ट्रेन में गलती से चढ़ गई

पुलिस के अनुसार घटना 10 नवंबर की सुबह लगभग आठ बजे हुई थी। भोपाल जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर समता एक्सप्रेस (Samta Express) आकर खड़ी हुई थी। जिसमें बिंदु परिहार (Bindu Parihar) सवार हो गई। उन्हें देवास (Dewas) जिले में जाना था। लेकिन, समता एक्सप्रेस विदिशा जाती है। जिस कारण बिंदु परिहार हड़बड़ी में चलती ट्रेन से उतरने लगी। इस दौरान वह गिर गई और ट्रेन (Train) से टकराकर ट्रेक पर जा गिरी। इस दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि देवास जिले में तैनात एक एसआई की मौत हो गई थी। उसी एसआई के परिवार को सांत्वना देने बिंदु परिहार और उसके रिश्तेदार वहां जा रहे थे। घटना के बाद कुछ देर तक दो नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म में शिफ्ट करना पड़ा। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।  (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Prisoner Department: जेल से रिहा करने के बदले ली रिश्वत
Don`t copy text!