Bhopal News: कार की टक्कर से महिला की मौत

Share

Bhopal News: बाइक चला रहा बेटा सकुशल, दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक ले गया था पीपुल्स अस्पताल, प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके में हुई। हादसे के वक्त महिला अपने दो बेटों के साथ रायसेन जा रही थी। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। टक्कर मारने वाली कार को भी जब्त कर लिया गया है।

ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना

सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के अनुसार सड़क हादसा 25 फरवरी की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे हुआ। बाइक पर अजय अहिरवार, उसका भाई हर्ष अहिरवार (Harsh Ahirwar) के अलावा सबसे पीछे मां मीराबाई अहिरवार पति सुंदरलाल अहिरवार उम्र 45 साल सवार थी। तीनों निशातपुरा (Nishatpura)  थाना क्षेत्र स्थित मंडी गेट के पास करोद में रहते हैं। परिवार मूलत: रायसेन (Raisen) जिले का रहने वाला है। तीनों जब विदिशा रोड (Vidisha Road) पर शराब दुकान के सामने पहुंचे तो पीछे से आई कार (Car) एमपी—04—सीपी—7550 के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में मीराबाई अहिरवार (Meera Bai Ahirwar) को सिर पर गंभीर चोट आई थी। उसे टक्कर मारने वाली कार में ही बैठाकर पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) ले जाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी शाम साढ़े छह बजे मौत हो गई। सुखी सेवनिया पुलिस मर्ग 13/25 दर्ज कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच एएसआई राजेश दंडोतिया (ASI Rajesh Dandotiya) कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ 25 फरवरी की रात लगभग पौने दस बजे प्रकरण 39/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह प्रकरण अजय अहिरवार (Ajay Ahirwar) की शिकायत पर दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   सेना का हथगोला फटा, 13 साल के लड़के की मौत
Don`t copy text!