Bhopal News: पति और बेटे को भोजन देने के बाद अगली सुबह नहीं खुली नींद

Share

Bhopal News: सेंट्रल स्कूल में तैनात टीचर के घर मातम छाया, पति भी गंभीर रोग की चपेट में पहले से मौजूद

Bhopal News
खजूरी सड़क थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। पति और बेटे को भोजन देने के बाद एक महिला की अगली सुबह नींद ही नहीं खुली। यह घटना भोपाल शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल परिवार शोकाकुल हैं। इसलिए बीमारी अथवा अन्य कोई कारण सामने नहीं आए हैं।

रिश्तेदार के बच्चे को लिया है गोद

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी सिविल अस्पताल (Civil Hospital) से मिली थी। मामले की जांच एसआई शिव कुमार द्विवेदी (SI Shiv Kumar Diwedi) कर रहे हैं। मृतिका हेमलता बरैया (Hemlata Bariya) पति राजेन्द्र बरैया उम्र 50 साल है। वह बैरागढ़ स्थित सैनिक कॉलोनी (Sainik Colony) में रहती थी। हेमलता बरैया ने 21 जनवरी की रात को पति और दत्तक पुत्र ढाई साल को भोजन दिया। इसके बाद वह सोने चली गई थी। सुबह साढे सात बजे राजेन्द्र बरैया  ने आवाज दी तो वह कुछ नहीं बोली। जिसके बाद राजेन्द्र (Rajendra Baraiya) बरैया ने भतीजे आकाश को बुलाया। वह ही उसे लेकर सिविल अस्पताल बैरागढ़ पहुंचा था। डॉक्टर कमल ने मौत होने की सूचना 22 जनवरी की सुबह लगभग साढे आठ बजे दी थी। जिस पर खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 05/24 दर्ज कर लिया है। पति केंद्रीय विद्यालय (Central School) बैरागढ़ में शिक्षक हैं। हालांकि लकवा रोग के चलते वह अवकाश पर हैंं। उन्होंने इंदौर (Indore) में रहने वाले रिश्तेदार के बच्चे को बेटा मानकर उसकी परवरिश कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राजधानी के प्रायवेट स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा ताक पर 
Don`t copy text!