Bhopal News: सांप के काटने के बाद एम्स अस्पताल में चल रहा था इलाज
भोपाल। बीते चैबीस घंटों के दौरान दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) सिटी के कटारा और मंगलवारा इलाकेे की है। बागसेवनिया में वयोवृद्ध को सांप ने काट लिया था। जिसके बाद उसका एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था।
नया तथ्य नहीं पता लगा सकी पुलिस
कटारा हिल्स थाना पुलिस के अनुसार 23 अगस्त की दोपहर लगभग पौने तीन बजे एम्स अस्पताल से डाॅक्टर वैभव एनजर (Dr. Vaibhav Anjar) ने महिला के मौत की सूचना दी थी। कटारा हिल्स पुलिस मर्ग 15/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच एएसआई सुभाष त्यागी (ASI Subhash Tayagi) कर रहे हैं। शव की पहचान शंकुतला देवी पति रघुनाथ कुमार उम्र 80 साल के रूप में हुई। वह लहारपुर इलाके में रहती थी। शंकुतला देवी (Shakuntala Devi) को 5 अगस्त को सांप ने काट लिया था। उसका तभी से एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में इलाज चल रहा था। इधर, मंगलवारा पुलिस मर्ग 15/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव अज्ञात पुरूष का है जिसकी उम्र लगभग 35 साल है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा थाना पुलिस कोई नया तथ्य पता नहीं लगा सकी है। मामले की जांच एएसआई रामसेवक शर्मा (ASI Ramsewak Sharma)कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।