Bhopal News: ईट भट्टे के ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

Share

Bhopal News: हादसे में महिला की मौत, पति और दो मासूम बच्चों को सामान्य चोटें आई, टक्कर मारने वाले वाहन का नंबर नहीं चला पता, सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (BhopalNews) देहात के बिलखिरिया थाना क्षेत्र की है। बिलखिरिया इलाके में तेज रफ्तार टाटा—407 ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की सिर में चोट लगने की वजह से मौत हो गई। जबकि पति और दो मासूम बच्चों को सामान्य चोटें लगी है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि ट्रक ईट भट्टे वाला था। अभी उसका नंबर पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

सिर पर लगी थी गंभीर चोट

बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 16 फरवरी की सुबह लगभग साढ़े छह बजे हुई थी। हादसा पडरिया तिराहा पर हुआ था। बाइक को धर्मेंद्र मेहरा (Dharmendra Mehra) चला रहा था। उसके साथ 25 वर्षीय पत्नी दीक्षा मेहरा (Diksha Mehra) दो मासूम बच्चों दिवागर मेहरा और शिवागर मेहरा को लेकर बैठी हुई थी। इसी दौरान टाटा 407 ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। जिसमें सिर पर गंभीर चोट दीक्षा मेहरा को लग गई। उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान 16 फरवरी की रात लगभग 11 बजे मौत हो गई। दीक्षा मेहरा रायसेन (Raisen) जिले के सिलवानी की रहने वाली थी। वह भोपाल से सिलवानी की तरफ जा रही थी। पुलिस ने पति की शिकायत पर ट्रक (Truck) चालक के खिलाफ प्रकरण 64/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हवलदार राजकुमार पाठक (HC Rajkumar Pathak) कर रहे हैं। बिलखिरिया थाना पुलिस मर्ग 11/25 कायम कर लिया है थाना पु​लिस ने बताया कि आरोपी वाहन चालक का पता लगाने बायपास पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों का खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft: ढ़ाई लाख नकद और 20 तोला सोना चोरी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!