Bhopal News: एसिड पीने से म​हिला की मौत

Share

Bhopal News: पांच घंटे देरी बाद अस्पताल ले गया था परिवार, पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर इलाके की है। गांधी नगर में एक महिला की एसिड पीने से मौत हो गई है। उसे पांच घंटे बाद हमीदिया अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस सभी घटनाक्रम को संदिग्ध मान रही है। परिजनों के बयान के बाद इस जानलेवा कदम उठाने के पीछे वजह सामने आ सकेगी।

पूरा मामला लग रहा संदिग्ध

गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सादिकन बी (Sadikan Bee) पति शौकत उम्र 46 साल की मौत हो गई। उसकी मौत से जुड़ा यह पूरा मामला संदिग्ध पुलिस को लग रहा है। मामले की जांच एसआई कन्हैयालाल यादव (SI Kanhaiyalal Yadav) कर रहे हैं। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि सादिकन बी ने 22—23 फरवरी की दरमियानी रात एसिड पिया था। उसे 23 फरवरी सुबह पांच बजे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान आठ बजे उसकी मौत हो गई। यह परिवार मूलत: राजस्थान (Rajasthan) का रहने वाला है जो यहां—वहां भ्रमण करते हुए सामान बेचने का काम करता है। पति शौकत से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि महिला को पांच घंटे बाद अस्पताल ले जाने की बात उसके गले नहीं उतर रही है। अभी तक एसिड पीने की वजह को लेकर भी कोई स्थिति साफ नहीं हो सकी है। गांधी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 11/25 कायम कर लिया है। थाना पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: आउट करने पर बल्लेबाज ने धो डाला

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!