Bhopal News: दवा समझकर गटक लिया महिला ने जहर 

Share

Bhopal News: सिर दर्द होने पर अंधेरे में दवा तलाशने के बाद भूले से गटक लिया अपनी ही मौत का सामान, पीएम के लिए भेजी लाश

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। जहरीला पदार्थ खाने से एक महिला की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने दवा के बदले जहर गटक लिया था। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

अनाज में रखने वाली थी गोली

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच एसआई गौरव पांडे (SI Gaurav Pandey) कर रहे हैं। लक्ष्मी बाई राठौर (Laxmi Bai Rathore) पति राधेश्याम राठौर उम्र 40 साल की घटना में मौत हो गई है। वह मुगालिया छाप गांव में रहती थी। वह घरेलू काम करती थी। लक्ष्मी बाई राठौर का पति मजदूरी करता है। उसके चार बच्चे भी है। पुलिस ने बताया कि परिजनों से हुई बातचीत में पता चला कि 16 जुलाई की रात लगभग नौ बजे घर पर बिजली नहीं थी। महिला का सिर भी दुख रहा था। वह सिर दर्द की दवा तलाश रही थी। उसे खाने के बाद उसको उल्टियां होने लगी। तबीयत बिगड़ने पर उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां 17 जुलाई की सुबह नौ बजे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजनों ने वह जगह देखी जहां से गोलियां उठाकर उसने खाई थी। वह घर में रखे अनाज को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल होती थी। रातीबड़ पुलिस मर्ग 32/24 दर्ज कर लिया है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: प्रोफेसर की बालकनी से सामान ले गए चोर
Don`t copy text!