Bhopal Road Mishap: महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

Share

Bhopal Road Mishap: बाइक चला रहे पति के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में पुलिस

Bhopal Road Mishap
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी (Bhopal Road Mishap) एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। दुर्घटना चार दिन पहले हुई थी। महिला पति के साथ मोटर सायकिल पर जा रही थी। हादसा बाइक फिसलने के कारण हुआ था। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। पुलिस का दावा है कि दुर्घटना में पति की लापरवाही पता चल रही है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है। लेकिन, संकेत दिए हैं कि पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।

ऐसे हुआ था हादसा

छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया पूजा विश्वकर्मा पति हेमराज उम्र 28 साल थी। परिजनों ने बताया पूजा (Puja Vishwkarma) सेमरा कला थाना अशोका गार्डन क्षेत्र में रहती थी। चार दिन पहले शुक्रवार को वह पति हेमराज के साथ मोटर साइकिल से किसी काम के लिए घर से निकली थी। वह जैसे ही माहोली के पास पहुंची तो बाइक फिसल गई। हेमराज गाड़ी संभाल नहीं पाया और पूजा सिर के बल गिर (Bhopal Road Accident) गई थी। उसको नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चार दिन पहले हुई थी घटना

छोला मंदिर थाना प्रभारी अनिल सिंह मौर्या (TI Anil Singh Mourya) ने बताया हादसे में पूजा विश्वकर्मा को सिर पर चोट आई थी। उसको पीपुल्स अस्पताल (People Hospital Bhopal) में भर्ती कराया गया था। जहां से गंभीर होने पर उसको हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार—बुधवार की दरमियानी रात उसकी मौत (Bhopal Road Accident Death) हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनोें को सौंप दिया हैं। मृतका के पति हेमराज के खिलाफ धारा 304-ए (लापरवाही से बाइक चलाकर मौत) होने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : जहर खाकर मजदूर ने की आत्महत्या

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!