Bhopal News: सल्फास खाने के बाद इलाज के लिए ले गए थे परिजन, शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा
भोपाल। आरोग्य निधि अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को मौत की सूचना अस्पताल से मिली थी। जिसके बाद शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
प्राथमिक जांच में यह बातें पुलिस को पता चली
नजीराबाद (Nazirabad) थाना पुलिस के अनुसार 12 जनवरी की रात को ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना क्षेत्र स्थित आरोग्य निधि अस्पताल (Arogya Nidhi Hospital) से डॉक्टर रमेश चंद्र सक्सेना (Dr Ramesh Chandra Saxena) ने घटना की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि नजीराबाद थाना क्षेत्र के खेजड़ा कल्यापुर गांव से फूलबाई गुर्जर (Phool Bai Gurjar) पति करण सिंह गूर्जर उम्र 33 साल को इलाज के लिए लाया गया था। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। यह पता चलने पर नजीराबाद पुलिस मर्ग 02/25 दर्ज कर मामले की जांच करने पहुंची। जांच में पता चला कि फूलबाई गुर्जर की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। उसका मनोचिकित्सक से इलाज भी चल रहा था। जिसके चलते वह परेशान भी रहती थी। उसने सल्फास खाया था। थाना प्रभारी कृष्णा ठाकुर (TI Krishna Thakur) ने बताया कि शव पीएम के लिए भेजा गया है। परिजनों के बयानों के बाद ही मौत को लेकर कोई ठोस वजह पता चल सकेगी। अभी तक कोई सुसाइड नोट या अन्य संदेहास्पद बातें पता नहीं चली है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।