Bhopal Dowry Killing: दहेजलोभी परिवार की यातना से तंग आकर लगाई थी फांसी 

Share

Bhopal Dowry Killing: शादी के तीन महीने बाद ही ​ऐसा करने के लिए मजबूर हुई थी विवाहिता, पति गिरफ्तार, जेठ—जेठानी समेत अन्य आरोपी फरार

Bhopal Dowry Killing
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। युवती की खुदकुशी के एक मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal Dowry Killing) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में हुई थी। जिसकी जांच एसीपी निशातपुरा संभाग रिचा जैन ने की थी। जांच में पता चला कि विवाहिता की शादी को महज तीन महीने हुए थे। उसे दहेज के लिए पति, जेठ—जेठानी प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने यह मुकदमा आत्महत्या करने वाली युवती के परिजनों के बयान पर दर्ज किया है। जिसमें आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ

छोला मंदिर थाना पुलिस के अनुसार खुदकुशी की घटना 19 मार्च को हुई थी। घटना ग्राम माहोली में हुई थी जिसमें छोला मंदिर पुलिस मर्ग 12/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इसमें सपना लोधी (Sapna Lodhi) पति जितेंद्र लोधी उम्र 25 साल ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। उसके पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। ससुराल वाले उसको फांसी के फंदे से उतारकर पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) ले गए थे। सपना लोधी की 18 दिसंबर, 2022 को शादी हुई थी। आरोपी पति जितेंद्र लोधी (Jitendra Lodhi) खेती किसानी करता है। सपना लोधी की परवरिश छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित चांदबाड़ी में उसके मामा के यहां हुई थी। उसका मायका कोलार रोड स्थित ग्राम बोरदा में हैं।

इनके खिलाफ दर्ज किया गया मामला

कोलार रोड में सपना लोधी के माता—पिता और भाई रहते हैं। मामले में मृतिका के मां—पिता और भाई के बयान दर्ज हुए थे। जिसमें उन्होंने बताया कि सपना लोधी ने कई बार ससुराल को लेकर शिकायत की थी। परिजनों के बयानों के आधार पर 23 मार्च को अपरान्ह चार बजे आरोपी पति जितेंद्र लोधी, जेठ घनश्याम लोधी(Ghanshyam Lodhi) , राजेश, जेठानी सविता और ज्योति लोधी (Jyoti Lodhi) के खिलाफ धारा 498—ए/304—बी/34/3/4 (प्रताड़ना, दहेज हत्या, एक से अधिक आरोपी और दहेज अधिनयम के तहत मामला) दर्ज किया गया है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी पति जितेंद्र लोधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी अन्य आरोपियों की अभी तलाश की जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Dowry Killing
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विधायक को गर्म नहीं मिला पानी तो थाने भागे अफसर
Don`t copy text!