Bhopal News: पेट्रोल डालकर महिला ने किया आत्मदाह

Share

Bhopal News: तीन साल से मनोचिकित्सक के पास चल रहा था इलाज

Bhopal News
नजीराबाद थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) नजीराबाद इलाके से मिल रही है। यहां एक महिला ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली है। उसकी मानसिक हालत तीन साल से ठीक नहीं चल रही थी। उसका अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। महिला ने पेट्रोल डालकर आग (Bhopal Suspicious Death) लगाई थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

एफएसएल से कराई जांच

नजीराबाद थाना पुलिस को 13 अगस्त की सुबह साढ़े पांच बजे ग्राम परसौरा से एक महिला की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे नरेंद्र सिंह (Narendra Singh) ने बताया महिला की पहचान सुशीला बाई (Shushila Bai) पति महेश पुरी उम्र 46 साल के रूप में हुई। परिजनों ने बताया सुशीला बाई की मानसिक स्थिति पिछले तीन साल से ठीक नहीं थी। उसका टंडन अस्पताल भोपाल में ​इलाज चल रहा था। घटना वाली सुबह घर के सभी लोग सो रहे थे। तभी अचानक महिला के चीखने की आवाज सुनाई दी। परिजनों ने देखा तो सुशीला बाई ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। परिजनों ने पानी से आग बुझाई थी। सुशीला बाई 10 मिनट तक झटपटाती रही और दम तोड़ दिया। नजीराबाद थाना पुलिस ने मर्ग 33/21 कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच के बिंदु तक किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: इस शातिर जालसाज ने मध्यप्रदेश के मंत्रियों के नाम से फर्जीवाड़ा करने के लिए प्रकाशित करा दिए थे विज्ञापन

यह भी पढ़ें:   भारत में कोरोना संक्रमण एक दिन में चार लाख पहुंचा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Psycho Blackmailer
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!