Bhopal News: महिला ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: तीसरे पति से हुआ है बच्चा, सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारण पर सस्पेंस बरकरार

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। राजधानी में एक नव विवाहिता ने फांसी लगााकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र की है।शाहपुरा इलाके में एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दिया है। उसे फंदे पर लटके हुए सास ने देखा था। पुलिस को अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। जिस कारण मौत की ठोस वजह अभी सामने नहीं आ सकी है।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार इस घटना की सूचना 11 दिसंबर की सुबह 11 बजे सोनू अहिरवार (Sonu Ahirwar) ने दी थी। पुलिस को पता चला कि रामवती अहिरवार (Ramwati Ahirwar) पति राहुल अहिरवार उम्र 26 साल ने फांसी लगाई है। उसने फांसी का फंदा लगाया था। जांच में पता चला कि रामवती अहिरवार की यह तीसरी शादी है। इससे पहले वह दो पतियों को छोड़ चुकी है। राहुल अहिरवार (Rahul Ahirwar) के साथ उसकी शादी 2021 में हुई थी। मामले की जांच करने एसआई एसएन साहू (SI SN Sahu) पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा है इसलिए अगली जांच एसीपी हबीबगंज संभाग सुजीत तिवारी (ACP Sujeet Tiwari) की तरफ से की जाएगी। विवाहिता ने जब फांसी लगाई तब उसके पास डेढ़ साल का बच्चा भी था। वह बिलख रहा था जिसकी आवाज सुनकर मृतका की सास उसके कमरे में गई थी। रामवती अहिरवार का सिंगरौली (Singrauli) जिले में मायका है। पुलिस ने परिवार को खबर देकर भोपाल बुलाया है। शाहपुरा थाना पुलिस मर्ग 01/25 कायम कर लिया है। परिजनों के आने के बाद शव का पीएम कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क किनारे मिली लाश

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!