Bhopal Suicide Case: महिला फांसी पर झूली तो बच्ची कुंए में डूबी

Share

मासूम बच्ची समेत तीन व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Bhopal Suspected Death Case
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान अलग—अलग तीन स्थानों पर मासूम बच्ची समेत तीन व्यक्तियों की मौत (Bhopal Suspension Death Case) हो गई। घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। इन घटनाओं (Madhya Pradesh Suicide Case) में एक महिला की लाश फंदे पर तो दूसरी घटना में बच्ची कुंए में गिरने से उसकी मौत हुई थी। इधर, रेलवे पटरी पर एक लाश मिली थी जिसकी पहचान हो गई है।

कोलार थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि घटना 9 जून की दोपहर तीन बजे की है। यहां संगीता बोरकर (Sangeeta Borkar) पत्नी विजय बोरकर उम्र 50 साल ने फांसी लगा ली थी। उसके पांच बच्चे हैं। जिसमें से तीन शादी होने के बाद अलग रहते हैं। एक बेटा—बेटी के साथ वह रहती है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि संगीता बोरकर की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उसका इलाज भी चल रहा था। दवा खत्म होने के बाद वह आत्महत्या जैसे कदम उठाती थी।

पटरी पर मिली लाश

ऐशबाग थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी में पुलिस को 9 जून की रात लगभग साढ़े नौ बजे लाश मिली है। शव की पहचान बुधवार को हो गई है। जेब में उसके आधार कार्ड मिला था। वह मूलत:  होशंगाबाद के बाबई का रहने वाला था। मृतक की पहचान बल्लू अहिरवार पिता फूलचंद उम्र 30 साल के रुप में हुई है। वह ऐशबाग इलाके में साले के साथ तीन साल से जनता क्वार्टर में रहता था। वह मंगलवार रात नौ बजे घर से निकला था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Forgery: भेल में नौकरी दिलाने का झांसा, झटके लाखों रुपए
बच्ची की मौत

इधर, बैरसिया थाना क्षेत्र में कुंए में डूबकर 9 वर्षीय मानवी साहू (Mansi Sahu) की मौत हो गई। घटना 9 जून की दोपहर लगभग दो बजे दामोदर के कुंए में हुई थी। परिवार ने बताया कि कुंए की मुंडेर छोटी है। जहां खेलते—खेलते मानवी चली गई थी। परिवार ने रस्सी की मदद से उसको बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया था। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!