Bhopal News: सेक्टर और पोलिंग अधिकारी से महिला कर्मी की झड़प

Share

Bhopal News: भाजपा—कांग्रेस के नेताओं में नहीं दिखी राजनीतिक तल्खी लेकिन काम के आवंटन को लेकर मतदान केंद्र में हुआ घमासान, पुलिस से मांगी मदद प्रकरण दर्ज

Bhopal News
फाइल फोटो — थाना बागसेवनिया, भोपाल

भोपाल। एमपी में लोकसभा चुनाव है। इसमें भोपाल लोकसभा में भाजपा—कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। हालांकि कांग्रेस शहरी क्षेत्रों में ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आई। दोनों ही नेताओं के बीच कोई गर्मजोशी भी दिखाई नहीं दी। इसके उलट लोकसभा चुनाव ड्यूटी को लेकर कर्मचारियों का एक दल भिड़ गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। हालात यह त​क बन गए कि पुलिस को मुकदमा तक दर्ज करना पड़ा।

यह बोले एसडीएम

बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना पुलिस के अनुसार विवाद 6 मई की शाम लगभग छह बजे हुआ था। जिसकी शिकायत राजेश मौर्य (Rajesh Mourya) ने थाने में दर्ज कराई है। राजेश मौर्य लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए सेक्टर आफिसर बनाए गए है। उनके पास बागसेवनिया स्थित माउंट कार्मल स्कूल (Mount Carmel School) में ड्यूटी थी। यहां मतदान केंद्र क्रमांक 312 में तैनात किया गया था। उसी मतदान केन्द्र पर शालिनी कश्यप (Shalini Kashyap) की भी डयूटी लगी थी। वह काम के बंटवारे को लेकर तल्ख आवाज में अफसरों से बात करने लगी। नतीजतन पीठासीन अधिकारी रतन सिंह लोधी (Ratan Singh Lodhi) ने उन्हें कार्यमुक्त करने के आदेश दिए। लेकिन, वह जाने की बजाय वहां काम में व्यवधान पैदा करने लगी। नतीजतन, पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने राजेश मौर्य की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी अमित सोनी (TI Amit Soni) ने घटना की पुष्टि की है। वहीं कोलार रोड एसडीएम रविशंकर सिंह (SDM Ravishankar Singh) ने कहा कि शालिनी कश्यप मामले में घटना की पृथक से विभागीय जांच भी होगी। जिसमें अंतिम निर्णय भोपाल कलेक्टर लेंगे। पुलिस ने 302/24 धारा 353/186 (सरकारी काम में बाधा पहुंचाना और काम करने से रोकने का प्रकरण) दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: पांच महीने के भीतर एक ही प्लॉट दो लोगों को बेचा
Don`t copy text!