Bhopal News: महिला के सिर पर ईट मारकर उसको जख्मी किया 

Share

Bhopal News: दो सगे भाईयों के बीच चल रहा था घमासान, बचाने मां आई तो हुई चोटिल, पुलिस ने बेटे पर दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। महिला के सिर पर ईंट मारक उसको जख्मी कर दिया। ऐसा करने वाला कोई बाहर व्यक्ति नहीं बल्कि उसका सगा बेटा है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके की है। पुलिस ने बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इस बात को लेकर हुआ था संघर्ष

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार हमले में जख्मी ममता अहिरवार (Mamta Ahirwar) है। वह बेटे अरुण अहिरवार (Arun Ahirwar) पिता ओमप्रकाश अहिरवार उम्र 18 साल और अभिषेक अहिरवार (Abhishek Ahirwar) के बीच आ गई थी। परिवार यहां बसई मोहल्ला में वार्ड—3 में रहता है। अभिषेक अहिरवार से उसका भाई अरुण अहिरवार आटो के किराए के पैसे का हिसाब मांग रहा था। उसके हिसाब—किताब को लेकर हुई कहासुनी के दौरान उसने गर्दन पकड़कर उसको घर के बाहर खींच लाया। बाहर उसका दोस्त अवतार भी था। दोनों ने उसके साथ गाली—गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी। इसी दौरान अभिषेक अहिरवार ने ईट फेंककर उसको मारी जो उसकी मां के सिर पर जा लगी। पुलिस ने इस मामले में 299/24 धारा 294/323/336/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, पथराव, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। ममता अहिरवार को बैरसिया में स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अरुण अहिरवार की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। मारपीट की यह वारदात 5 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे हुई थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   मध्यप्रदेश : 14 दिन बाद थी शादी, प्रेमी-प्रेमिका फंदे पर झूले
Don`t copy text!