Bhopal News: गरीबी में जीने वाली महिला खेत की बालियां बीनकर उसे कूट रही थी, तभी आरोपियों ने रास्ता मांगा तो हुआ था विवाद
भोपाल। गरीब एक महिला की डंडे से पिटाई लगा दी गई। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा थाना क्षेत्र की है। पीड़ित महिला गेहूं कटाई के बाद खेत से बालियां बीनकर आई थी। तभी वहां बाइक सवार आरोपी आए और उससे रास्ता न देने को लेकर मारपीट करने लगे।
यहां आई है महिला को चोट
गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 45 साल है। वह ग्राम हिनोती सड़क में रहती है। आरोपी अरुण अहिरवार (Arun Ahirwar ) है। पुलिस ने बयानों के आधार पर 111/24 धारा 294/323/506 (गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि वह 2 मई को खेतों से गेहूं की बालियां बीनकर आई थी। वह रात लगभग आठ बजे बालियों को कूट रही थी। तभी आरोपी अरुण अहिरवार बाइक लेकर वहां आया। वह उससे रास्ता मांगने लगा। पीड़िता ने बोला कि रास्ता बहुत सारा है। इसी बात पर कहासुनी हुई। आरोपी ने पीड़िता के हाथ से डंडा छीनकर उसे पीटना शुरु कर दिया। उसे बैरसिया में स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद वह पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।