Bhopal News: दो परिवारों के बीच हुआ घमासान, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर मामला
भोपाल। नाबालिग बेटी को घर बुलाने की बात पर दो परिवारों के बीच घमासान (Bhopal Beaten Case) हो गया। यह मामला भोपाल सिटी (Bhopal News) के पिपलानी थाना क्षेत्र का है। इसमें दोनों परिवारों ने एक—दूसरे पर हमला किया है। जिसमें कई लोगों को चोटें आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।
पीड़िता के बेटे पर एफआईआर
पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 21—22 जनवरी की रात लगभग सवा बारह बजे मारपीट के काउंटर केस दर्ज किए हैं। इसमें एक महिला पीड़िता है जिसकी उम्र 40 साल है। वह और उसका पति दोनों प्रायवेट नौकरी करते हैं। वह जब काम से वापस लौटी तो बेटी घर पर नहीं थी। दोनों बेटों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह नजदीक रहने वाली सहेली के घर गई है। मां वहां पहुंची तो आरोपी के घर से निकलते हुए बेटी दिखाई दी। जबकि आरोपी की बहन भी उस वक्त घर पर नहीं थी। इस बात पर पीड़िता ने विरोध (Girl Crime News) करते हुए बेटी को घर बुलाने के पीछे कारण पूछा। तब आरोपी मुकर गया तो वहां बवाल खड़ा हो गया। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने महिला की तरफ से बेटी को घर बुलाने वाले आरोपी पर मारपीट की एफआईआर दर्ज की है। जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से पीड़िता के बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।