SURGE CHARGE ON WINE : बीयर पर 20 रुपए अधिक, दुकानदार बोला 10 सीएम और 10 जिला प्रशासन को देते हैं

Share

SURGE CHARGE ON WINEवसूली से नाराज ग्राहक ने बीयर की कैन के साथ आबकारी अधिकारी को दिया शिकायती आवेदन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के साथ आवेदन

टीकमगढ़। आप यदि शराब के शौकीन हैं तो यह खबर (Surge Charge On Wine) आपसे जुड़ी है। आपके इस शोक जिसको सामाजिक रूप में मान्यता नहीं दी गई है इसका फायदा शराब दुकानदार उठाते हैं। वह शराब और बीयरों में मनमाना पैसा वसूलते हैं। उन्हें मालूम रहता है कि इसकी शिकायत कोई बदनामी के डर से नहीं करेगा। लेकिन, एक व्यक्ति ने इस अवैध वसूली के खिलाफ आवाज ही नहीं उठाई आवेदन भी सबूतों के साथ पेश कर दिया।
मामला टीकमगढ़ जिले का हैं। इस संबंध में (Surge Charge On Wine) सोमवार को सोशल मीडिया में आवेदन और बीयर की कैन जबरदस्त तरीके से वायरल हुई। लोगों ने कई तरह के कमेंट भी लिखे। शिकायत शैलेन्द्र चौहान ने की हैं। उसने द क्राइम इन्फो से बातचीत करते हुए बताया कि वह रविवार को चकरा तिगैला के नजदीक शराब दुकान में बीयर खरीदने गया था। बीयर की कैन में 160 रुपए लिखे हुए थे। उसमें मई, 2019 की तारीख और बैच 009 डला हुआ था। इसके बावजूद दुकानदार (Surge Charge On Wine) ने उससे 20 रुपए अधिक मांगे। विरोध किया तो दुकान वाले के लड़कों ने उससे बदसलूकी की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। दुकान वाले धमकाते हुए उसे वहां से भगा दिया। लेकिन, चौहान नहीं रूके और उन्होंने इस मामले को जनता और आबकारी अधिकारी के सामने पूरा मामला लाने की योजना बनाकर शिकायत कर दी। इस शिकायत को उन्होंने सोशल मीडिया में बांट दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : ग्वालियर से आकर रेप का बनाता था वीडियो

ऐसे दिया जाता है हिस्सा
सतेन्द्र चौहान ने बताया कि दुकान का लायसेंस (Surge Charge On Wine) शिवकुमार श्रीवास्तव के नाम पर हैं। मैंने दुकानदार से पैसा ज्यादा लेने का विरोध किया तो उसने शिकायत करने की सलाह दी। फिर उसने ही कहा कि यह रकम जो अतिरिक्त ली जा रही है उसमें से 10 रुपए कमलनाथ सरकार को और 10 रुपए जिला प्रशासन को कमीशन के रूप में देने पड़ते हैं। यह आरोप लगाते हुए चौहान ने आवेदन जिला आबकारी अधिकारी को दिया है। आवेदन की एक-एक प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, वाणिज्य कर मंत्री और प्रभारी मंत्री टीकमगढ़ गोविंद सिंह राजपूत को भी दी गई है।

Don`t copy text!