लावारिस मिली बाइक की मदद से शव की हुई थी पहचान
भोपाल। (Bhopal Crime News In hindi) पत्नी बच्चों के साथ दूसरे मर्द के साथ भाग गई तो पति ने खुदकुशी कर लिया। उसका शव रेलवे पटरी पर मिला था। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। घटनास्थल के नजदीक लावारिस मिली बाइक से शव की पहचान हुई है। इधर, रिटायर लोको पायलट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 26 मई की सुबह 9 बजे अमोनी रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरी पर एक व्यक्ति की लाश मिली थी। पटरी किनारे एक बाइक मिली थी। जिसके नंबर से पुलिस छोला मंडी में रहने वाले एक परिवार के पास पहुंची। यहां जिस व्यक्ति की लाश मिली थी उसका भाई रहता है। उसने शव की पहचान विष्णु प्रसाद भावसार पिता मूलचंद्र भावसार उम्र 35 साल के रुप में हुई। परिवार ने बताया कि विष्णु प्रसाद भावसार मूलत: विदिशा का रहने वाला था। वह पीपुल्स मॉल में नौकरी करता था।
पत्नी के बयान लेना बाकी
पुलिस को जांच में पता चला है कि विष्णु की पत्नी 16 मई को घर से भाग गई थी। वह साथ में बच्चों को भी ले गई थी। पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ चली गई थी। यह पता चलने पर विष्णु का ससुर और उसकी पत्नी को लेकर आया था। उसी दिन ससुर और पत्नी के साथ विवाद हुआ था। उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी ससुर और पत्नी के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं।
चक्कर आने के बाद मौत
बजरिया थाना पुलिस ने बीएस कुशवाहा पिता रामलाल उम्र 63 साल की मौत के मामले में मर्ग कायम किया है। बीएस कुशवाहा यहां कृष्णा नगर इलाके में रहते थे। वह रेलवे विभाग से लोको पायलट से रिटायर हुए थे। बीएस कुशवाहा को पेपर पढ़ने के बाद चक्कर आया था। जिसके बाद वह गिर गए थे। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
अपील
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।