Bhopal Extra Maritial Affair: 7 फेरों की कसमें तोड़कर दूसरी महिला के साथ पति

Share

पत्नी से बोला मुंबई में हूं लेकिन भोपाल में दूसरी महिला के साथ रहने वाले पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

Bhopal Extra Maritial Affair
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) अवैध संबंधों (Bhopal Extra Maritial Affair Case) के चलते पति—पत्नी के बीच रिश्तों में दरार आने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस ने पति के खिलाफ प्रताड़ना (Bhopal Women Harrasement Case) और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पति पुलिस को नहीं मिला है। पति सवा एक साल से पत्नी को झूठ बोल रहा था। जिसका राज उसको पता चल गया था। पत्नी ने उसको सुधरने के काफी मौके दिए। लेकिन, वह मुंबई (Mumbai) में जॉब करने का कहकर भोपाल में ही दूसरे पते पर रहने लगा था।

कोलार थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि मूलत: शहडोल (Shahdol) निवासी महिला की शादी 2003 में हुई थी। वह अनपूपुर (Anuppur) में काम करती थी। जहां पति अभिलाष त्रिपाठी (Abhilash Tripathi) भी काम करता था। अभिलाष ने उसकी नौकरी छुड़वाकर उसके साथ शादी की। दोनों के रिश्तों में खटास तब आई जब अभिलाष अनूपपुर की ही रहने वाली एक महिला के चंगुल (Bhopal Pati Patni Aur Woh Case) में फंस गया। यह पता चलने पर परिवार यहां भोपाल में कोलार इलाके में आ गया। महिला को उसके अवैध संबंधों की भनक लग गई थी। जिसकी शिकायत उसने सास—ससुर से भी की थी। लेकिन, उसकी बातों को तवज्जों नहीं दी गई। दोनों का एक बेटा भी है जिसकी उम्र 13 साल है। इस बीच पत्नी को झूठ बोलकर (Bhopal Husband Girl Friend) पति ने कहा कि उसकी मुंबई में नौकरी लग गई। हालांकि पति झूठ बोल रहा है यह उसको सवा एक साल पहले पता चल गया। पति पर उसने निगरानी बढ़ा दी। इसी बीच पता चला कि पति एमपी नगर इलाके में किराए का मकान लेकर उस महिला के साथ रहता है। पत्नी शिकायत करने एमपी नगर थाने पहुंची। लेकिन, पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की। इस कारण वह कोलार थाने पहुंची जहां अभिलाष त्रिपाठी के खिलाफ प्रताड़ना, मारपीट और धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder Case: महिला की बेरहमी से हत्या, पति ने चाकू से गोद दिया

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!