Bhopal Murder News: कार की डिग्गी में लाश रखकर थाने पहुंचे

Share

Bhopal Murder News: पत्नी ने पड़ोसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मिलकर की पति की निर्मम हत्या

Bhopal Murder News
धनराज मीणा की कार की डिग्गी के भीतर रखी लाश। तस्वीर आपको विचलित कर सकती है इसलिए धुंधला किया गया है। सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज समाचार सामने आ रहाहै। यहां मंगलवार दोपहर एक कार लेकर युवक—युवती थाने पहुंचे। युवती ने बताया कि उसने पति की हत्या (Bhopal Murder News) कर दी है। लाश कार की डिग्गी में हैं। डिग्गी खोलकर देखा गया तो पुलिस के होश उड़ गए। कुछ ही मिनटों में सारे पुलिस के अधिकारी थाने पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में युवक—युवती को हिरासत में ले लिया है। हत्या के पीछे घरेलू कलह को वजह बताया जा रहा है।

सोमवार रात की थी हत्या

कटारा हिल्स थाना पुलिस के अनुसार कार सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशीष पांडे (Ashish Pandey) की है। वह सागर गोल्डन पॉम में रहता है। उसके पड़ोस में धनराज मीना का परिवार रहता था। वह खेती—किसानी के उपकरण बेचने का काम करता था। उसके दो बच्चे भी है। वह नशा करने का आदी भी था। इस कारण घर में पत्नी संगीता मीना (Sangita Meena) से कलह होती थी। वह अक्सर नशे में पत्नी को पीटता था। इस बात की शिकायत कभी थाने में नहीं हुई थी। वहीं रिश्तेदार भी घरेलू कलह की बात से अनजान थे। संगीता मीना ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात उसने हत्या कर दी थी। हत्या से पहले खाने में उसको बेहोश किया। फिर पड़ोसी आशीष पांडे के साथ मिलकर हत्या कर दी। उसकी हत्या डंडे और हथौड़े के कई वार करके की गई। पुलिस रातभर और दिनभर लाश कहां रही इसका पता लगा रहा है। इस मामले में एसडीओपी मिसरोद अमित कुमार मिश्रा (SDOP Amit Kumar Mishra) ने बताया कि अभी सबकुछ मामला प्राथमिक जांच में हैं। तथ्य सामने आने के बाद मीडिया के साथ साझा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : नव विवाहिता की आत्महत्या मामले में पति गिरफ्तार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!