Extramarital Affairs : पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या, सबूत मिटाने लाश बोरे में भरकर फेंका नाले पर

Share
Extramarital Affairs
पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाला पति जितेन्द्र प्रेमिका राधा कहार के साथ

अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शादीशुदा महिला से चल रहा था चक्कर

भोपाल। पति ने प्रेमिका के लिए (Extramarital Affairs) पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। यह खुलासा हुआ है भोपाल के बागसेवनिया थाने में दर्ज युवती की हत्या के (Bhopal Blind Murder Case) मामले में। युवती की लाश बोरे में बंद हालत में पुलिस ने नाले से निकाली थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्या है मामला
बागसेवनिया थाना पुलिस को 6 सितम्बर की शाम नाले के भीतर लाश होने की सूचना मिली थी। सूचना गोवर्धन यादव ने दी थी जो कि रूचि लाइफ स्कैप कॉलोनी में चौकीदार था। लाश बोरे में बंद थी जिसे खोला गया। शव महिला का निकला जिसकी, पहचान भी हो गई। शव 21 वर्षीय रिनिता सिरसाम का था। उसकी 5 सितंबर को बागसेवनिया थाने में ही गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। यह गुमशुदगी उसके पति जितेन्द्र सिरसाम ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने लाश मिलने के बाद हत्या का प्रकरण (Bhopal Blind Murder Case) दर्ज कर लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत गला दबने से होना पाया गया।

Bhopal Crime
यह है रिनीता सिरसाम जिसका शव बोरे में भरकर नाले में फेंका गया था

ऐसे खुला हत्याकांड का राज
बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी पति जितेन्द्र सिरसाम पिता भारत सिंह सिरसाम उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। जितेन्द्र मूलत: छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसी तरह राधा कहार पति मदन कहार उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। राधा भी छिंदवाड़ा में थाना चांद इलाके में रहती थी। दोनों यहां बागमुगालिया में किराए से आमने—सामने रहते थे। आरोपी जितेन्द्र ने बताया कि दोनों के बीच चार साल से (Extramarital Affairs) संबंध थे। जिसकी भनक पत्नी रिनीता को लग गई थी। इसलिए उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस को हत्याकांड पर सबसे पहले जितेन्द्र पर शक इसलिए गया क्योंकि उसने पुलिस को जानकारी दी थी कि रिनीता 2 सितंबर से गायब हैं। पुलिस को जो शव मिला वह भी चार से पांच दिन पुराना था।

यह भी पढ़ें:   ई-टेंडर घोटाला में गिरफ्तार आरोपियों को ईओडब्ल्यू ने फिर लिया रिमांड पर

ऐसे खुलती गई परतें
जितेन्द्र और रिनीता की शादी मई, 2019 में ही हुई थी। वह शुरूआती जांच में पुलिस को पहले काफी घुमाता रहा। लेकिन, एक टीम ने जितेन्द्र के दोस्तों से उसकी हरकतें मालूम की। उसमें पता चला कि राधा से उसके (Extramarital Affairs) संबंध हैं। इधर, एक टीम उससे यह पता लगाती रही कि 2 तारीख को गायब रिनीता की गुमशुदगी तुरंत दर्ज कराने की बजाय वह तीन दिन तक क्या करता रहा। जो बयान दिए गए उसके अनुसार उसकी लोकेशन वहां नहीं मिली तो आरोपी फंसता चला गया। आखिरकार राधा से उसका आमना—सामना कराया गया तो दोनों ने हत्या किया जाना कबूल लिया।

Don`t copy text!