Bhopal News: पत्नी को तंग करने वाले पति पर एफआईआर 

Share

Bhopal News: राजा भोज विमानतल में जॉब करती है पीड़िता, पति से अलग तीन साल से रहने को थी मजबूर, रास्ते में रोककर बदनाम करने की देता था धमकियां

Bhopal News
गांधी नगर थाना, जिला भोपाल, फाइल फोटो

भोपाल। प​ति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने पुलिस से मदद मांगी है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। पीड़िता राजा भोज विमानतल में जॉब करती है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर क्रूरता समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

व्हाट्स एप पर भेजता था धमकियां

गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 37 साल है। उसकी शिकायत पर प्रकरण 289/24 दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहती है। वह एयरपोर्ट (Airport) पर जॉब करती है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पांच साल पहले बिहार (Bihar) में रहने वाले आरोपी पति के साथ शादी हुई थी। उसकी चार साल की एक बेटी भी है। पति की हरकतें अच्छी नहीं थी इसलिए वह पति से तीन साल से अलग रहने को भी मजबूर है। दोनों के बीच विवाद कोर्ट में भी चल रहा है। आरोपी व्हाट्सएप पर मैसेज करके उसको काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहा था। आरोपी ने 13 अक्टूबर को आशाराम चौराहे पर उसे रोक लिया था। उसको धमकाते हुए अभद्रता भी की गई। मामले की जांच एएसआई लक्ष्मी अहिरवार (ASI Laxmi Ahirwar) कर रही है। मामला बेहद संगीन है जिस कारण पुलिस ने कई बातों पर पर्दा डाल रखा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: पहले 'मोह' में फंसाया फिर 'माया' लेकर गायब
Don`t copy text!