Bhopal News: नौ दिन के भीतर में प​त्नी के बाद पति ने की आत्महत्या

Share

Bhopal News: पांच दिन जिंदल अस्पताल में चलता रहा इलाज, पड़ताल करते वक्त इतने गंभीर मुद्दे पर जांच अधिकारी बोले मैं अभी व्यस्त, टीआई ने तो फोन ही नहीं उठाया, एसएमएस पर भी जवाब नहीं दिया

Bhopal News
अयोध्या नगर पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नौ दिन के भीतर में एक ही परिवार के दो व्यक्तियों ने खुदकुशी कर ली है। लेकिन, इतने संवेदनशील मुद्दे पर पुलिस का रवैया बेहद असंवेदनशील रहा। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है। यहां एसिड पीने के बाद एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पड़ताल में मालूम हुआ कि उसकी पत्नी ने भी नौ दिन पहले सुसाइड किया था। यह मामला भी अयोध्या नगर थाना में जांच के लिए पहुंचा था।

इंडस्ट्रीयल एरिया में ड्रायवरी का करता था काम

पुलिस सूत्रों के अनुसार मौत रवि जाटव (Ravi Jatav) पिता मायाराम जाटव उम्र 35 साल की हुई है। वह झील नगर (Jheel Nagar) बस्ती में रहता था। उसकी पत्नी लक्ष्मी जाटव (Laxmi Jatav) ने 4 अगस्त को फांसी लगा ली थी। इस घटना से पति काफी परेशान चल रहा था। जिसके बाद रवि जाटव ने 8 अगस्त को एसिड ​पी लिया था। उसे अयोध्या नगर स्थित जिंदल अस्पताल (Jindal Hospital) में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी 13 अगस्त की रात लगभग दस बजे मौत हो गई। पुलिस को मौत की सूचना डॉक्टर श्रवण ने दी थी। रवि जाटव अशोका गार्डन स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया (Industrial Area) में ड्रायवरी का काम करता था। इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे (TI Mahesh Lilhare) से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके अलावा उन्हें टैक्सट मैसेज करके प्रतिक्रिया मांगी गई। तब भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस मामले की जांच एएसआई अनिल साहू (ASI Anil Sahu) कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी वे व्यस्त चल रहे हैं। इस मामले में सवाल यह बनता है कि पुलिस ने लक्ष्मी जाटव की मौत के बाद पति को बयान लेने के लिए बुलाया था। इसके अलावा एसिड पीने के बाद पुलिस ने उसके मृत्यु पूर्व कथन लिए थे या नहीं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चौथी कक्षा की बच्ची ने फांसी लगाई
Don`t copy text!