Bhopal Rape News: तलाकशुदा महिला से बलात्कार

Share

Bhopal Rape News: बिहार की रहने वाली महिला से कोचिंग पढ़ने वाले छात्र ने यह बोलकर की थी ज्यादती

Bhopal Rape News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में विधवा महिला से बलात्कार (Bhopal Rape News) का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। आरोपी के घर महिला पहले किराए से रहती थी। जब वह रहती थी तब वहां आरोपी ट्यूशन पढ़ने आता था। उस वक्त वह शादी करने के लिए तैयार था। लेकिन, जब ऐसा करने के लिए कहा गया तो वह मुकरने लगा। फिलहाल इस मामले का आरोपी फरार है।

सात साल का है बेटा

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार 14 मार्च की रात लगभग 8 बजे बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में धारा 376/376 2एन/323 (बलात्कार, कई बार बलात्कार और मारपीट) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले का आरोपी प्रदीप चौहान (Pradeep Chouhan) है। प्रदीप चौहान अविवाहित है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इसी तैयारी में उसको पीड़िता मदद पहुंचाने के लिए ट्यूशन पढ़ाती थी। ऐसा करने के दौरान आरोपी ने प्यार का इजहार करके शादी करने का भरोसा दिलाया। पीड़िता उसके घर पर ही किराए से रहती थी। इस दौरान आरोपी ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का सात साल का बेटा भी है। वह उसके पहले पति की संतान है। बाद में आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

दूसरे घर आकर कर रहा परेशान

पीड़िता ने बताया कि बलात्कार की यह घटना 2017 से चल रही थी। जब लगा कि आरोपी उसके शरीर का इस्तेमाल कर रहा है तो वह दूसरे मकान में रहने चली गई। आरोपी वहां भी आकर उससे जबरिया संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उससे मारपीट भी की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को दबोचने के लिए टीम ने अपने प्रयास शुरु कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फुटपाथ पर​ मिला शव

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 और 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!