बच्ची के चीख पर नाराज परिजनों ने बैडमिंटन खेल रहे युवक को धुना
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा है। लोग घरों में समय काटने के लिए लूडो, बैडमिंटन जैसे खेल (Bhopal Lock Down Play Game) की मदद से दिन काटने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, ऐसे ही समय काटने के लिए खेले जा रहे बैडमिंटन को लेकर मारपीट (Bhopal Beaten Case) हो गई। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। इधर, तलैया, बैरसिया और नजीराबाद थाना पुलिस ने भी मारपीट (Bhopal Fight Case) के मामले दर्ज किए हैं।
बैरागढ़ थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि मारपीट की एक घटना बूढ़ाखेड़ा इलाके की है। यहां राम प्रवेश चौहान (Ram Pravesh Chouhan) घर के नजदीक ही बैडमिंटन खेल रहा था। बैडमिंटन खेलते वक्त उसका ध्यान चूक गया। उसके पैरों के नीचे एक बच्ची आ गई। पैर के नीचे दबने से वह बिलखने लगी। जिसकी आवाज सुनकर उसके परिजन आ गए। इस बात पर शुरु हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। आरोपी पप्पू यादव (Pappu Yadav), सुनील और मनीष यादव (Manish Yadav) ने मिलकर राम प्रवेश चौहान की पिटाई लगा दी। इसके अलावा बैरसिया थाना पुलिस ने मंजु यादव (Manju Yadav) की शिकायत पर शेर सिंह यादव (Sher Singh Yadav) और गुलखा यादव के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
तलैया थाना क्षेत्र स्थित इतवारा चौराहा पर मारपीट और पथराव की घटना हुई। यहां जहांगीराबाद इलाके में रहने वाला सोनू उर्फ सोहन यादव (Sohan Yadav) पैसे लेने आया था। इस बात को लेकर उसका कृपाल लोहिया (Kripal Lohiya) और उसके बेटे करण भेड़ा से विवाद हो गया। नजीराबाद इलाके में स्थित नाय समुंद चार व्यक्तियों तोरण लोधी (Toran Lodhi), सिम्मी लोधी, करण लोधी (Karan Lodhi) औरं निरंजन लोधी (Niranjan Lodhi) ने पिता—पुत्र को बेरहमी से पीट दिया। घटना की सूचना पुलिस को अमित साहू (Amit Sahu) पिता रामगोपाल साहू ने दी थी। हमले में राम गोपाल साहू (Ram Gopal Sahu) को गंभीर चोट आई है। उसको हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।