Bhopal Property Fraud: जब रजिस्ट्री नहीं हुई तो एक पीड़ित थाने पहुंचा, तब उजागर हुआ वयोवृद्ध आरोपी ने दो बेटों के साथ मिलकर कर चुका है दो लोगों के साथ 22 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा
भोपाल। यदि आप प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के किसी भी जगह पर संपत्ति खरीद रहे हैं तो उसकी पड़ताल जरुर कर ले। शहर के अधिकांश हिस्सों में भूमाफिया जमीन बेचकर कई लोगों के साथ जालसाजी की वारदातें कर चुके हैं। ऐसा ही ताजा मामला भोपाल (Bhopal Property Fraud) शहर के रातीबड़ थाने में पहुंचा है। यहां पीड़ित अपनी रजिस्ट्री नहीं कराने पर शिकायत लेकर पहुंचा था। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि उसने सरकारी जमीन को खरीदने का अनुबंध कर लिया था। ऐसा करने वाले वयोवृद्ध और उसके दो बेटे हैं। जिनके खिलाफ अब पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राजस्व रिकॉर्ड से सामने आई पूरी सच्चाई
रातीबड (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार घटना की शुरुआत सितंबर, 2022 से शुरु हुई थी। जिसकी शिकायत फराज ताहिर (Faraz Tahir) पिता मोहम्मद ताहिर उम्र 41 साल ने की थी। वह कोहेफिजा (Kohefiza) थाना क्षेत्र स्थित लेक व्यू कॉलोनी (Lake View Colony) में रहता है। शिकायत आला अधिकारियों से की गई थी। फराज ताहिर का प्रॉपटी खरीदने और बेचने का कारोबार है। उसने बरखेड़ा नाथू (Barkheda Nathu) में स्थित जमीन का सौदा किया था। यह अनुबंध उसने बद्री प्रसाद पाटीदार (Badri Prasad Patidar) , उसके बेटों रविशंकर पाटीदार (Ravishankar Patidar) और पतिराम पाटीदार (Patiram Patidar) के साथ किया। तीनों आरोपी पिता—पुत्र ने उसको अपनी जमीन बताई थी। जमीन का खसरा उसके नाम करने की जब बारी आई तो वे आनाकानी करने लगे। सौदे के वक्त आरोपियों को टोकन राशि 11 लाख रुपए फराज ताहिर ने दी थी। जब उसके नाम पर नामांतरण नहीं हुआ तो उसने थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस को तफ्तीश करते हुए पता चला कि आरोपियों ने एक अन्य पीड़ित अनुज नामदेव (Anuj Namdev) से भी अनुबंध करके उससे ग्यारह लाख रूपए ले लिए है। इधर, राजस्व विभाग ने बताया कि जिस खसरे पर अनुबंध हुआ वह सरकारी जमीन है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता जिसकी उम्र लगभग 87 साल है उसके और दो बेटों के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण 377/24 दर्ज कर लिया। पुलिस ने यह प्रकरण 12 नवंबर को दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई नंद किशोर दुबे (ASI Nand Kishore Dubey) कर रहे है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।