Bhopal News: मकान हड़पने की थी योजना, पुलिस ने चुप्पी साधी

Share

Bhopal News: पीड़ित परिवार ने जनसुनवाई में डीजीपी को बताई सच्चाई तो एक पखवाड़े पहले हुए विवाद में दर्ज करना पड़ा मुकदमा

Bhopal News
सुखी सेवनिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। एमपी डीजीपी की कड़ी फटकार के बाद मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र की है। पीड़िता एक महिला है जिसने दानपत्र में मकान बेचा था। अब उस मकान को वह छोड़ने का बोलकर पैसा मांग रहा था। इसी बात को लेकर वह कई दिनों से उसे धमका रहा था। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

पट्टे की जमीन को लेकर है विवाद

यह घटना ओंकारा सेवनिया (Onkara Sewania) गांव की हैं। यह विवाद 5 और 6 दिसंबर को हुआ था। इस मामले में आरोपी धर्मेंद्र प्रजापति और उसके साथियों को बनाया गया है। धर्मेंद्र प्रजापति (Dharmendra Prajapati) पिपलानी में स्थित एक होटल में जाूब करता है। पीड़िता लक्ष्मी विश्वकर्मा (Laxmi Vishwakarma) पति संजय विश्वकर्मा उम्र 38 साल है। उसने थाने में कई बार शिकायत की थी। लेकिन, जब सुनवाई नहीं हुई तो वह डीजीपी (DGP) के पास आवेदन लेकर पहुंची थी। मुख्यालय से फटकार के बाद पुलिस ने 24 दिसंबर को प्रकरण 279/24 दर्ज कर लिया है। लक्ष्मी विश्वकर्मा मूलत: बिहार (Bihar) की रहने वाली है। वह पहले बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित छावनी पठार में सरकारी जमीन पर मकान बनाया था। यह मकान अक्टूबर, 2024 में दानपत्र के जरिए ढ़ाई लाख में आरोपी धर्मेंद्र प्रजापति को बेचा था। इसी मकान को वापस लेने का बोलकर वह पैसा मांग रहा था। लेकिन, पीड़िता को पता चला था कि वह पूर्व में इसी तरह से पैसा लेने के बाद मकान पर कब्जा करता आया है। इसलिए वह धमकियां से तंग आकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची थी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: कुख्यात ट्रक चोर एक अन्य मामले में दोषी करार
Don`t copy text!