Bhopal News: बंसल अस्पताल में युवक की मौत

Share

Bhopal News:  सड़क हादसे में जख्मी होने के बाद से था वेंटीलेटर पर

Bhopal News
बंसल अस्पताल फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) चूना भट्टी इलाके से मिल रही है। यहां बंसल अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई है। वह हादसे में जख्मी होने के बाद पांच दिनों से जीवन और मौत से जूझ रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। इधर, तलैया में एक वृद्ध की लावारिस लाश मिली है।

भाई नैवी में तैनात

चूना भट्टी थाना पुलिस के अनुसार 07 मई की सुबह लगभग आठ बजे एक व्यक्ति की मौत की खबर बंसल अस्पताल से मिली थी। शव की पहचान अमन श्रीवास्तव पिता सुनील श्रीवास्तव उम्र 31 साल के रुप में हुई। वह फॉरच्यून स्टेट में रहता था। जांच अधिकारी एएसआई बाबूलाल खनाल (ASI Babulal Khanal) ने बताया कि पिता पीडब्ल्यूडी में सब इंजीनियर है। छोटा भाई नैवी में नौकरी करता है। अमन श्रीवास्तव (Aman Shrivastava) प्रायवेट जॉब करता था। उसकी 2 मई को कोलार इलाके में बाइक फिसल गई थी। सिर में चोट आने के बाद उसको पहले चूना भट्टी के गट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद से ही वह वेंटीलेटर पर था। होश नहीं आने के कारण उसके बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। इसी तरह तलैया इलाके में अज्ञात वृद्ध की लाश मिली है। शव एक वृद्ध का है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

यह भी पढ़ें:   Bhopal Knife Stabbed: गर्दन और पीठ पर छुरी मारी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!