Bhopal News: पत्नी के नाम से आईडी बनाकर किए फर्जी चैट 

Share

Bhopal News: घरेलू कलह के चलते दो साल से अलग रह रही थी पत्नी, पति ने बदनाम करने की बना रखी थी मंशा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पति—पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है। इसमें मुख्य साजिशकर्ता उसका पति ही है। वह इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी उससे अलग रह रही है। नतीजतन, उसने वह हथकंडा अपनाया जो शर्मसार करने वाला था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। इस मामले की शुरुआती जांच पहले सायबर क्राइम ने की थी। मामला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का था इसलिए प्रकरण दर्ज करने केस डायरी भेजी गई।

ऐसे बनाई थी फर्जी आईडी

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ने सायबर क्राइम (Cyber Crime) में शिकायत की थी। उसकी आईडी से गंदे चैटिंग की जा रही थी। जिस कारण उसको काफी फोन आ रहे थे। वह नंबर ब्लॉक करने के बाद शिकायत लेकर पहुंची थी। सायबर क्राइम ने जांच की तो इस पूरे मामले में आरोपी उसका पति ही निकल आया। उसने पत्नी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसे फोटो लगा दी थी। पीड़िता की उम्र 25 साल है। थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर (TI Awadhesh Singh Tomar) ने बताया कि पति—पत्नी दो साल से अलग रह रहे हैं। पुलिस ने 358/24 धारा 66 डी/आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नव विवाहिता पर थी मनचले की बुरी नजर
Don`t copy text!