Bhopal Crime: सर्दी—जुकाम के बाद मौत, शव परिवार को सौंपने से इंकार

Share

कोरोना की रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस, रिपोर्ट मिलने के बाद होगा पोस्टमार्टम का फैसला

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) कोरोनावायरस का सर्वाधिक असर भोपाल में देखने को मिल रहा है। यहां मंगलवारा और जहांगीराबाद का इलाका काफी ज्यादा संक्रमित है। इस दहशत के कारण पुलिस किसी भी मामले को सामान्य नहीं मानती है। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी (Bhopal Covid 19) भोपाल के बजरिया स्टेशन थाना क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लेकिन, परिवार ने मौत (Bhopal Suspected Death Case) से पहले के जो कारण बताए उसे सुनने के बाद शव को मर्चुरी रुम में सुरक्षित रखवा दिया गया। पुलिस को शक है कि मौत की वजह कोरोनावायरस (Bhopal Suspected Corona Vairas) भी हो सकता है। पुलिस को कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। पुलिस को स्वास्थ्य विभाग ने मौखिक नैगेटिव रिपोर्ट की जानकारी दी है। लेकिन, पुलिस को रिटर्न में रिपोर्ट का इंतजार है। इसलिए मंगलवार को भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना पुरुषोत्तम नगर इलाके की है। यहां सोमवार 11 मई की रात एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मरने वाले व्यक्ति का नाम अरविंद पांडे (Arvind Pandey) पिता केएन पांडे उम्र 55 साल है। अरविंद पांडे ने रेलवे विभाग से वीआरएस लिया था। परिवार ने बताया कि उसको सर्दी—जुकाम की शिकायत थी। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित करके सूचना दे दी। पुलिस को जब पता चला कि उसको सर्दी—जुकाम की शिकायत थी तो पुलिस ने उसका कोरोनावायरस की जांच कराई। शव को सुरक्षित  मर्चुरी रुम में रखा दिया। मामले की जांच कर रहे अधिकारी एएसआई मल्लू कामले (ASI Mallu Kamle) ने बताया कि कोरोनावायरस की रिपोर्ट मिलने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले सुरक्षा को देखते हुए शव परिजनों को सौंपा नहीं जाएगा। रिपोर्ट यदि नैगेटिव आई तो पीएम होगा अन्यथा उसकी अंत्येष्टि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार की जाएगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: मार्केटिंग रिप्रेजिटव के साथ बदसलूकी

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!