Bhopal News: सड़क की मुरम को लेकर दो परिवारों में घमासान

Share

Bhopal News: चिरायु अस्पताल में काम करते हैं दोनों परिवार के सदस्य, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सड़क बनाने के लिए डाली गई मुरम उठाने को लेकर दो परिवारों के बीच खूनी संग्राम हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। दोनों परिवार के सदस्य चिरायु अस्पताल में नौकरी करते हैं। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

इन धाराओं में दर्ज किया गया प्रकरण

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार विवाद 28 सितंबर की सुबह लगभग 7 बजे हुआ था। घटना भैसाखेड़ी स्थित नई बस्ती में हुई। जिसमें पहले पक्ष की तरफ से विनोद रजक (Vinod Rajak) पिता शंभू रजक उम्र 27 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। विनोद रजक चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। आरोपी राधेश्याम अहिरवार, उसकी पत्नी सुगन अहिरवार, राजकुमार अहिरवार और सचिन अहिरवार हैं। सुगन अहिरवार (Sugan Ahirwar) पीड़ित के पिता शंभू रजक (Shambhu Rajak) को गाली दे रही थी। जिसका विरोध करने पर मारपीट हुई। सुगन अहिरवार ने झगड़े के दौरान ईट उठाकर मारी जो पीड़ित के सिर पर लगी। जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से राजकुमार अहिरवार (Rajkumar Ahirwar) पिता राधेश्याम अहिरवार उम्र 26 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। इस मामले में आरोपी शंभुनाथ रजक (Shambhunath Rajak) , उसकी बहू रेणु रजक और लाल बाबू हैं। पुलिस ने 417—418/23 धारा 294/323/506/34 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Congress News: घोटाले को दबाए रखने कमलेश शाह ने पार्टी बदली: मुकेश नायक 
Don`t copy text!