Bangladesh Riot: जिस तरह से सज्जन नाम के व्यक्ति ने बयान दिया वह दुर्जन वाला, हमारी केंद्रीय कमेटी जल्द अपना निर्णय हिंदू समाज के हित में उजागर करेगी, कहां गए कैंडल जलाने वाले और विरोध मार्च निकालने वाले मानवाधिकार संगठन, हिंदू समाज और संस्कृति को बचाने लोगों से की अपील आरएसएस, विहिप और बजरंग दल से जुड़े
भोपाल। बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे के बाद जातीय हिंसा में फैली आग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (Bangladesh Riot) पहली बार सामने आया है। इस संबंध में मध्य भारत के प्रभारी राजेश जैन ने मीडिया के सामने संगठन की तरफ से अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह वक्त हिंदू परिवारों के साथ खड़े रहने का है। लेकिन, विश्व भर और अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर कैंडिल मार्च निकालने वाली संस्थाएं खामोश है। यह चुप्पी शक पैदा करती है।
आरक्षण का मुद्दा लेकिन हिंदू को टारगेट किया गया
बांग्लादेश (Bangladesh) जब बना तब हिंदूओं की आबादी 38 फीसदी थी। अब वह आज घटकर आठ प्रतिशत पर रह गई है। जैन ने बांग्लादेश में हिंदू परिवार के साथ हो रही घटनाओं पर मोमबत्ती और मानवाधिकार संगठन की चिंता जताने वाले लोगों की भूमिका पर सवाल खड़ा किया। विश्व हिंदू परिषद केंद्र सरकार से मांग कर रहा है कि वह बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू परिवारों की मदद करें। अभी वहां सरकार नहीं बनी है इसलिए केंद्र सरकार के सामने मजबूरी है कि वह इस विषय पर पहल नहीं कर पा रही है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के इस्कान मंदिर के महंत की निर्मम हत्या कर दी गई। वहां हिंदू के धार्मिंक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। यह घटनाएं विचलित करने वाली है। हमारी तरफ से उन परिवारों के प्रति संवेदना है। राजेश जैन ने विश्व समुदाय से भी अपील की है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों की रक्षा के लिए चिंता और अधिकारों के संरक्षण करने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में आंदोलन आरक्षण के विरोध से शुरु हुआ था। लेकिन, अब वहां हिंदू समाज को टारगेट करके वहां दंगा किया जा रहा है। बार्डर पर तैनात सुरक्षा बलों के साथ विहिप (VHP) और बजरंग दल (Bajrang dal) के कार्यकर्ता उनके साथ हैं।
हमें सरकार बोलेगी तो वहां मदद करने भी चले जाएंगे
बांग्लादेश में स्थिति में जल्द सुधार हो और वहां हालात सामान्य करने का काम सरकार को करना है। बांग्लादेश अभी भी भारत का अभिन्न मित्र है। वहां के विकास और समृद्धि में हिंदू समाज की बहुत भूमिका है। बांग्लादेश के मुद्दे पर दारुल देवबंद, जमीयत उलेमा जैसी अन्य संस्थाएं अब चुप क्यों हैं। वैश्विक संस्थाएं अब कोई भी लेख नहीं लिख रही। हिंदू उत्पीड़न पर यह मौन सवाल खड़े करता है। बांग्लादेश में सिर्फ हिंदूओं को टारगेट किया जाता है। इंदिरा गांधी कल्चरल सेंटर को जला दिया गया। वहां 31 हजार से अधिक पुस्तकें थी। इस पर भी कोई बयान अब तक नहीं आया। बांग्लादेश में मुस्लिम समाज का वर्चस्व है। हम चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने जो बयान दिया वह उकसाने वाला है। ऐसे समय में उनको भाषा में संयम रखना चाहिए था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह विदेश से जुड़ा मामला है। फिर भी हम यकीन दिलाते हैं कि हमें जब भी सरकार बोलेगी और जरुरत होगी भेजा जाएगा तो हम मदद करने जाएंगे। बॉर्डर पर अभी हालात सामान्य नहीं हैं। हिंदू की आड़ में जिहादी भी भारत में प्रवेश कर सकता है।
बांग्लादेश की सीमा बहुत ज्यादा
जैन ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि भारत सरकार अपना काम कर रही है। यह घटना प्लांट नहीं है, हमें पता है कि भारत सरकार चुप नहीं हैं। वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (EX PM Shaikh Haseena) को भारत ने शरण दे रखी है। विश्व में कई मुस्लिम देश है लेकिन, शेख हसीना ने भारत में यकीन दिखाया है। शेख हसीना को शरण देने पर हिंदूओं को टारगेट करने पर जैन ने कहा कि हिंदू बेचारा नहीं हैं। विहिप और बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता हिंदू परिवार के साथ खड़ा है। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि विहिप और बजरंग दल सड़क पर मार्च करने वाला संगठन नहीं हैं। हम ठोस काम करने का काम करते हैं। जैन ने कहा कि बांग्लादेश में सभी दूरसंचार व्यवस्थाएं ठप्प हैं। वहां 27 जिले प्रभावित हैं। वहां धार्मिक स्थल में हुए नुकसान को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं बन सकी है। हमारे बांग्लादेश में मौजूद कार्यकर्ता अपनी रिपोर्ट बना रहे है। जिसके संबंध में विहिप जल्द खुलासा करेगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बांग्लादेश की सीमा काफी ज्यादा है। इस कारण भारत की तरफ से ठोस रणनीति बनाने की कोशिश की जा रही है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।