Madhya Pradesh : उज्जैन में एक प्रेम विवाह ने बढ़ाई टेंशन, सड़क पर उतरे उन्मादी, भारी पुलिस बल तैनात

Share
Madhya Pradesh
थाने में पथराव के बाद चौराहे में मची अफरा—तफरी

प्रेम विवाह को लेकर उन्मादी भीड़ का आतंक, भारी पुलिस बल तैनात, बलवा, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज

उज्जैन। प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक नगरी के नाम से विख्यात शहर गदर के कारण बदनाम हो गया। यह गदर सड़क पर नहीं बल्कि थाने के भीतर हुआ। मामला एक प्रेम विवाह को लेकर उपजे तनाव को लेकर था। इसमें एक गुट थाने में विरोध करने गया था। तभी दूसरे गुट ने बाहर से पथराव कर दिया।

जानकारी के अनुसार महिला थाने में चले गदर (Riot) को देखते हुए पुलिस को लाठी भी चलानी पड़ी। पूरा मामला इस प्रकार है कि इंदौर के जूनी इलाके में रहने वाली लड़की ने उज्जैन में रहने वाले एक लड़के से प्रेम विवाह (Love Marriage) कर लिया था। यह जानकारी हिन्दू संगठन के नेताओं को मालूम हुई तो वह थाने पहुंच गए। यहां लड़का—लड़की से मुलाकात कराते हुए पुलिस समझाईश दे रही थी कि दोनों बालिग है और शादी करने के लिए स्वतंत्र है। बताया जाता है कि प्रतिनिधि मंडल में पूर्व पार्षद रम्मू दुबे समेत कई अन्य शामिल थे। अभी थाने में बातचीत चल ही रही थी कि बाहर से जमकर पथराव हो गया।

इस पथराव की वजह से वहां हड़कंप मच गया। पथराव से एक युवक के सिर पर चोट लगने की जानकारी है। घटना को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जख्मी युवक को पुलिस की टीम ने माधव नगर अस्पताल पहुंचाया गया। अभी यह स्थिति साफ नहीं हो सकी है कि पथराव किस गुट की तरफ से किया गया है। शहर में शांति बने रहे है और मामला आपसी बातचीत से सुलझ जाए इसको लेकर दोनों गुटों के लोगों में बातचीत चल रही है।भीड़ को खदेड़ते हुए पुलिस सड़क तक लेकर आई। थाने में भारी पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा सोशल मीडिया में घटना को लेकर निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सोशल मीडिया फ्रेंड ने किया बलात्कार
Don`t copy text!