Bhopal News: स्पेशल डीजी के दामाद को घेरकर हमला करने वाले परिवार पर एफआईआर दर्ज 

Share

Bhopal News: पटवारी के नोटिस पर पुलिस विभाग की सरकारी कार से जमीन की नपती कराने पहुंचे थे, जहर खाने वाली महिला की हालत नाजुक

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। स्पेशल डीजी शैलेष सिंह के दामाद को घेरकर हमला करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह घटना भोपाल शहर के खजूरी सड़क स्थित बरखेड़ा सालम में 28 दिसंबर की दोपहर हुई थी। स्पेशल डीजी के दामाद सरकारी कार से गए थे जिस पर ग्रामीणों ने घेरकर तोड़फोड़ कर दी थी। पुलिस ने यह रिपोर्ट स्पेशल डीजी के ड्रायवर की तरफ से दर्ज की है।

किसान की जमीन से जुड़ा है मामला

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार बरखेड़ा सालम (Barkheda Salam) में गगन गुप्ता (Gagan Gupta) ने जमीन खरीदी हैं। वे गुजरात (Gujrat) में जॉब करते हैं। गगन गुप्ता पुलिस सुधार में तैनात भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शैलेष सिंह (IPS Shailesh Singh) के दामाद हैं। उनका आरोप है कि पटवारी के कहने पर ग्रामीण भड़के थे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस दौरान ग्रामीणों के साथ सख्ती दिखाने का प्रयास किया तो ग्रामीण भड़क गए। इसके बाद पुरुषों के अलावा महिलाएं घर से दराती और हंसिया लेकर मौके पर पहुंच गई। उन्होंने स्पेशल डीजी के सरकारी वाहन को घेर लिया। उन्होंने पथराव कार में कर दिया। हंगामा की सूचना पर भारी पुलिस बल के अलावा स्पेशल डीजी शैलेष सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। सिंह ने ग्रामीणों को समझााइश देकर मामला शांत कराया। यह विवाद किसान की जमीन से जुड़ा है। जिससे जमीन खरीदी उसके उसके भाई ने बिना बताए अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी। जमीन के रिकॉर्ड में गड़बड़ी का यह मामला फिलहाल एसडीएम न्यायालय में लंबित भी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कीटनाशक पीकर अस्पताल में भर्ती नाबालिग की मौत 

तहसीलदार वाला प्रकरण ठंडे बस्ते में डाला

इस पूरे विवाद के मामले में स्पेशल डीजी के वाहन चालक प्रधान आरक्षक महेंद्र प्रताप सिंह (HC Mahendra Pratap Singh) की शिकायत पर ग्रामीणों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। ​खजूरी सड़क थाना पुलिस ने प्रकरण 441/24 दर्ज कर लिया है। खजूरी सड़क जिसमें आरोपी पवन ठाकुर और कमलेश ठाकुर को बनाया गया है। दोनों के खिलाफ मारपीट और अभद्रता की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है की विवेचना के दौरान अन्य लोगों के भी नाम जोड़े जा सकते हैं। इधर, तहसीलदार त्रिपाठी वाले मामले में पीड़ित परिवार को धमकाने के प्रकरण में पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Lock Down Effect : प्रदेश में लॉक डाउन 17 मई तक लेकिन जेल में 30 तक रहेगा लागू
Don`t copy text!