Pachmarhi Open Golf Tournament Winner बने स्पेशल डीजी यादव

Share

6 दशक बाद हुए इस आयोजन में मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने दी ट्रॉफी

Pachmarhi Open Golf Tournament
स्पेशल डीजी विजय यादव को गोल्फ प्रतियोगिता का खिताब जीतने पर बधाई देते हुए मुख्य सचिव एसआर मोहंती

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) में विशेष पुलिस महानिदेशक (Special DG) एसएएफ विजय यादव (Vijay Yadav) ने पचमढ़ी ओपन गोल्‍फ टूर्नामेंट-2019 (Pachmarhi Open Golf Tournament) का खिताब जीत लिया है। पचमढ़ी में लगभग छ: दशक बाद यह प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में मध्‍यप्रदेश के गोल्‍फर्स (Madhya Pradesh Golfer’s) के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों अधिकारियों और सेना के खिलाडि़यों ने हिस्‍सा लिया था। प्रदेश के मुख्‍य सचिव एसआर मोहंती (IAS SR Mohanty) ने खिताब विजेता विजय यादव को दिया।

जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन मध्‍यप्रदेश पर्यटन विकास निगम (Madhya Pradesh Tourism), खेल व युवा कल्‍याण विभाग और आर्मी सेंटर पचमढ़ी के संयुक्‍त तत्‍वाधान में किया गया था। पचमढ़ी गोल्‍फ कोर्स (Pachmarhi Golf Course ) पर खेली गई इस प्रतियोगिता में विजय यादव (#Vijay Yadav) ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दो ओवर पार का स्‍कोर हासिल कर विजय प्राप्‍त किया था। प्रतियोगिता में अमित अग्रवाल (Amit Agrawal) दूसरे स्‍थान पर और कैप्‍टन परीक्षित विश्‍नोई (Capton Parikshit Vishnoi) और मोहम्‍मद सुलेमान (Moh Suleman) तीसरे स्‍थान पर रहे। मुख्‍य सचिव एसआर मोहंती ने पिन पर शॉट लगाकर विशेष पुरस्‍कार प्राप्‍त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नंदिनी मोहंती ने परंपरागत रूप से टी शॅाट लगाकर किया था।

परीवीक्षाधीन आईपीएस पहुंचे डायल-100

मध्यप्रदेश कैडर (Madhya Pradesh Cadre) में 2018 बैच के परिवीक्षाधीन आईपीएस (Provision IPS) अधिकारियों ने राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल का दौरा किया। इसके बाद वे राज्य स्तरीय सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम (SCMRC) को भी जाकर देखा। यह अधिकारी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भौरीं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार (MP Police Telecom) उपेन्द्र जैन (IPS Upendra Jain) से मुलाकात भी की। परीवीक्षाधीन अफसरों में आदित्य मिश्रा (IPS Aditya Mishra) और अभिनव चौकसे (IPS Abhinav Choukse) शामिल थे। भ्रमण के दौरानी डायल—100 वाहनों की सुविधाओं और सीसीटीवी कंट्रोल रूम को अफसरों ने देखा। उन्हें बताया गया कि किस तर​ह से मैदानी अफसर और कर्मचारियों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जाती है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: हत्या की कहानी अभी अस्पष्ट, रिक्रिएशन पर मंथन 
Don`t copy text!