Bhopal News: निगरानी बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला

Share

Bhopal News: गर्दन के पास चाकू का गंभीर वार लगा, तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज है कई प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। टीटी नगर में निगरानी बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। उसको चाकू का गंभीर वार गर्दन के पास लगा है। हमले के पीछे कोई ठोस वजह पुलिस ने नहीं बताई है। विवाद की वजह पुलिस क्षेत्र में रंगदारी दिखाने को लेकर शुरु होना बताया जा रहा है।

आरोपियों पर दर्ज है कई प्रकरण

टीटी नगर ​(TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार हमले में कपिल यादव (Kapil Yadav) पिता संजय यादव उम्र 19 साल बुरी तरह जख्मी है। वह पंचशील नगर में रहता है। हमले की घटना अर्जुन नगर (Arjun Nagar) बस्ती में हुई थी। आरोपी उमेश चौहान Umesh Chauhan, आदित्य चौहान Aditya Chauhan, मोनू चौहान (Monu Chauhan), आनंद चौहान और मोनू सावंत (Monu Sawant) हैं। उमेश चौहान के खिलाफ पांच प्रकरण पहले से दर्ज है। वहीं मोनू चौहान पर एक और आदित्य चौहान पर दो प्रकरण दर्ज हैं। मामले की जांच एएसआई नंदकिशोर यादव (ASI Nand Kishore Yadav) कर रहे हैं। हमले में जख्मी कपिल यादव को अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) स्थित नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) में भर्ती कराया गया है। उसको गर्दन के पास और कान के नजदीक चाकू का गंभीर वार लगा है। पुलिस का कहना है कि हमले में जख्मी पीड़ित की दोस्ती आरोपियों से है। वह उनके साथ ही रहता भी है। विवाद अर्जुन नगर बस्ती में तेज चलने को लेकर हुई कहासुनी के बाद शुरु हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: दुुर्घटना में बच्ची समेत दो लोगों की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!