Social Media Effect : महिला एसआई ने ओवरलोड ट्रक पकड़े, टीआई उसे छुड़ाने के लिए भिड़ गए

Share
Social Media Effect
सांकेतिक चित्र

कटनी। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार (Madhya Pradesh Goverment) ने अवैध खनन और परिवहन (Illegal Mine nd ransportation) को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। लेकिन, इस सख्ती की आड़ में प्रदेश भर में पैसा कमाया जा रहा है। जबलपुर में एसडीओपी के बाद अब ताजा मामला कटनी जिले से सामने आया है। यहां सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीआई ओव्हरलोड ट्रक पकड़ने वाली महिला एसआई को फटकार रहे हैं।
प्रदेश में रेत खनन को लेकर तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार भी बदनाम रही थी। यह कम होने की बजाय अब ज्यादा होने लगी है। हाल ही में जबलपुर में एसडीओपी रेत डंपर को छोड़ने के लिए पैसा लेते हुए कैमरे में कैद हुए थे। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हुआ था। यह मामला अभी ठंड़ा होता उससे पहले कटनी जिले से दूसरा मामला सुर्खियों में आ गया। इस मामले में भी रेत के ट्रक विवाद का कारण है। इस प्रकरण से भी सरकार की जमकर आलोचना सोशल मीडिया में हो रही हैं। मामले की भनक कटनी एसपी को भी लगी। जिन्होंने जांच (Social Media Effct) का जिम्मा विजय राघवगढ़ एसडीओपी हरिओम शर्मा को पूरे प्रकरण की जांच सौंप दी। हालांकि विवाद की मुख्य वजह को एसपी ने तहसीलदार को सौंप दिया। यह ट्रक तहसील परिसर में खड़े करा दिए गए हैं।
यहां से शुरू हुआ था मामला
मामला कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र का है। इस थाने में तैनात एसआई मीनाक्षी पंद्रे सोमवार रात ड्यूटी पर थी। उसी दौरान पांच डंपर जब्त कर लिए। इन डंपरों में क्षमता से अधिक रेत (Overload Sand) भरे होने की कार्रवाई की जा रही थी। यह पता चला तो थाना प्रभारी एनके पांडे उसे छुड़ाने के लिए पहुंच गए। इससे पहले दोनों के बीच मोबाइल पर जमकर विवाद भी हुआ। थाना प्रभारी यह कहते हुए पाए गए कि थाना मुझे चलाना है तुम्हें नहीं। मामला बढ़ता देख एसआई ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसपी से लेकर तमाम अन्य आला अधिकारियों को दे दी। प्रशासन ने चार ट्रक जिसमें क्षमता से अधिक रेत भरी थी उसे जब्त कर लिया है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि ट्रक किस व्यक्ति के थे और रेत किस व्यक्ति के लिए परिवहन किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रेलवे पटरी किनारे मिली लाश 
Don`t copy text!