Bhopal News: दस दिन बाद जागी पुलिस वह भी डरते हुए 

Share

Bhopal News: राजनीतिक पार्टी का इतना भय कि एफआईआर में उसका नाम नहीं, इतना ही नहीं दो थानों की पुलिस से जब सवाल पूछा तो नाम भी नहीं ले पाई

Bhopal News
ऐशबाग थाना, भोपाल शहर— फाइल फोटो

भोपाल। पुलिस और प्रशासन के काम में राजनीतिक दखल कितना ज्यादा होता है यह उसका जीता जागता उदाहरण है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र का है। घटना भोपाल में तीसरे चरण में हुए मतदान वाले दिन यानि 7 अप्रैल को हुई थी। जिसकी एफआईआर करने में पुलिस को दस दिन बीत गए। इससे पहले यह मामला पुलिस की जांच रिपोर्ट की नस्ती बनकर दबा हुआ था। प्रकरण आचार संहिता के दौरान उसके उल्लंघन का है। इसमें यह साफ हो गया है कि राजनीतिक दखल से पुलिस और प्रशासन को कितना भय है। क्योंकि एफआईआर में उस पार्टी का कोई हवाला ही नहीं दिया गया। इतना ही नहीं सवाल पूछने के लिए जब दो थानों में फोन लगाया तो कोई पार्टी का नाम बोलने के लिए राजी नहीं था।

यह है वह घटनाक्रम जिसमें उसी दिन दर्ज होनी थी एफआईआर

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस ने 17 मई को 235/24 धारा 188/123—ख/130/131—ख (कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्रकरण) दर्ज किया गया है। जिसमें आरोपी ईशा अहमद उर्फ हारुन (Isha Ahemad@Harun) है। वह बाग उमराव दूल्हा (Baag Umrav Dulha) का रहने वाला है। यह घटना नरेला विधानसभा (Narela Vidhansabha) क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 194 की है। यहां एनएम कान्वेंट स्कूल (NM Convent School) बाग उमराव दूल्हा में मतदान केंद्र था। पुलिस एफआईआर के अनुसार आरोपी मतदान केंद्र (Polling Booth) में शोर मचाते हुए एक विशिष्ट पार्टी के समर्थन में प्रचार कर रहा था। ऐसा करते हुए वह वीडियो भी बना रहा था। इस वीडियो को उसने सोशल मीडिया में भी बांटा था। इस पूरे मामले की रिपोर्ट अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाने में तैनात एएसआई संजय मिश्रा (ASI Sanjay Mishra) ने तैयार करके ऐशबाग थाना पुलिस को दी थी। जिस दिन यह पूरी घटना हुई वहां बिलखिरिया थाने में तैनात आरक्षक रामवीर मीणा (Ramveer Meena) भी था। इसके बावजूद पुलिस के अधिकारियों ने उस विशिष्ट पार्टी के नाम का खुलासा ही नहीं किया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पेंटर की करंट लगने से मौत
Don`t copy text!