Bhopal News: मुस्कान अस्पताल से चोरी गई बाइक बरामद

Share

Bhopal News: डिग्गी में रखा था मोबाइल, जिसकी लोकेशन से शातिर बदमाश धराया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। अस्पताल की पार्किग से चोरी गई बाइक बरामद कर ली गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है। बाइक के भीतर मोबाइल रखा था। जिसकी जानकारी शातिर चोर को नहीं थी। उसकी ही लोकेशन खंगालने के बाद बदमाश पकड़ में आया।

नशा मुक्ति केंद्र में पुलिस ने भर्ती कराया

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चोरी की वारदात 9 मई को हुई थी। जिसकी शिकायत थाने पहुंचकर दिनेश मेहता (Dinesh Mehta) पिता स्वर्गीय बुधराज मेहता उम्र 48 साल ने दर्ज कराई थी। वे भवानी धाम कॉलोनी (Bhawani Dham Colony) में रहते हैं। दिनेश मेहता ने बताया था कि बाइक मुस्कान अस्पताल (Muskan Hospital) के पास खड़ी थी। उसकी डिक्की में मोबाइल भी रखा था। जिस पर 221/23 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का मामला दर्ज किया गया। मोबाइल की लोकेशन बैरसिया (Berasia) क्षेत्र में मिली। जिसके बाद संजीव मीणा (Sanjeev Meena) पिता रेवाराम मीणा उम्र 31 साल को हिरासत में लिया गया। वह भूरी पठार (Bhoori Pathar) बैरसिया का रहने वाला है। उसके कब्जे से बाइक और मोबाइल भी बरामद हुआ। संजीव मीणा नशे का आदी है। उसके पास घर जाने का साधन नहीं था। इसलिए वह मोटरसाइकिल उठाकर चला गया। उसने मोबाइल से कॉल भी लगाया था। जिसके आधार पर आरोपी का पता चला। पुलिस ने आरोपी को नशे की लत छुड़ाने के लिए उसको नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Attempt To Murder : भाजपा नेता पर जानलेवा हमला
Don`t copy text!