Bhopal News: सैम कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के घर चोरी करने वाला गिरफ्तार

Share

Bhopal News: पत्नी ने शोर मचाकर कर दिया था लोगों को आगाह, अन्य चोरियों की वारदात भी कबूली

Bhopal News
कोलार थाना—फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज  (Bhopal News) कोलार इलाके से मिल रही है। यहां सैम कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के मकान में कुछ दिन पहले चोरी हुई थी। जिसमें शामिल एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया गया। घटना वाले दिन ही असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी ने चोर का हुलिया देख लिया था। पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को भी अब दबोच लिया है। आरोपियों ने कई अन्य वारदात करना कबूल लिया है।

तीन दर्जन से अधिक दर्ज हैं मुकदमे

कोलार थाना क्षेत्र में साई रेसीडेंसी निवासी अनिल मिश्रा के घर चोरी की वारदात हुई थी। जिसके बाद तीनों शातिर चोर दबोचे गए हैं। गिरफ्तार बदमाशाों में हीरालाल पिता परमलाल उम्र 19 साल, विनय कश्यप पिता सत्यराम कश्यप उम्र 28 साल और अमजद उर्फ अब्बू पिता इब्राहिम खान उम्र 28 हैं। हीरालाल मूलत: सागर का रहने वाला है। फिलहाल वह मंडीदीप इलाके में रहता है। अमजद कमला नगर स्थित मांडवा बस्ती नेहरु नगर में रहता है। जबकि विनय कश्यप गेहूंखेड़ा कोलार इलाके में रहता है। विनय कश्यप के खिलाफ मारपीट और अड़ीबाजी के 19 मुकदमे दर्ज है। वहीं आठ मुकदमे चोरियों के दर्ज है। इसके अलावा आर्मस एक्ट, जिलाबदर और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई समेत 12 के कोलार थाने में दर्ज है।

इस तरह का है बदमाश

विनय कश्यप गेहूंखेड़ा में रहता है। वह पहली बार वर्ष 2005 में चोरी के मामले में पहली बार गिरफ्तार हुआ था। तब वह नाबालिग ही था। पुलिस के अनुसार उसके आपराधिक रिकार्ड की सूची में यह प्रकरण दर्ज हैं। यह सारे मुकदमे कोलार थाने में दर्ज है। 101/05 380 भादवि, 48/07—461,380 भादवि, 57/07 461,380 भादवि, 81/07—461,380 भादवि, 130/07 294,336,506,34 भादवि, 234/08—379 भादवि, 416/08—294,323,327,506 भादवि, 423/08—25 आर्म्स एक्ट, 003/08—5(क)(ख) म.प्र रा.सु.अधि, 351/09—294,323,506 भादवि, 39/10—294,323,506,34 भादवि, 109/10— 452,294,323,427,506,34 भादवि, 144/10— 294,323,506,34 भादवि, 414/10— 294,323,506 भादवि, 556/11—324,506 भादवि, 559/11 188 भादवि 14/15 रासुअ, 156/13— 294,323,341,506,34 भादवि, 40/15— 294,323,506,34 भादवि,

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: तड़ीपार बदमाश गांजे के साथ गिरफ्तार

180/15—25 आर्म्स एक्ट, 100/16—294,323,506 भादवि, 110/16—25 आर्म्स एक्ट, 405/16—294,323,506 भादवि, 440/16 25 आर्म्स एक्ट, 296/17—25 आर्म्स एक्ट, 533/17 294,323,506,34 भादवि, 536/17— 294,323,506,34 भादवि, 543/17—25 आर्म्स एक्ट, 849/17—294,323,506 भादवि, 15/18—25 आर्म्स एक्ट, 120/18—294,323,506,34 भादवि, 309/18— 294.323.506 भादवि, 65/19—323,327,34 भादवि, 247/19—25 आर्म्स एक्ट, 917/19—294,323 भादवि, 1084/19— 25 आर्म्स एक्ट, 148/20—25 आर्म्स एक्ट, 8121/21—457,380 भादवि, 815/21—379 भादवि, 816/21—379 भादवि,

Don`t copy text!