Bhopal News: लूट की वारदात के बाद शोर मचाने पर हत्थे चढ़े यूपी के शातिर बदमाश ने किया सनसनीखेज खुलासा
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सिटी (Bhopal News) के सुभाष नगर आरओबी का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 जनवरी को लोकार्पण किया था। जब वे सभा को संबोधित कर रहे थे तभी एक शातिर बदमाश जनता के हाथ लग गया था। वह बीटेक के एक छात्र का मोबाइल छीनकर भाग रहा था। जब उससे थाने में पूछताछ हुई तो पता चला वह यूपी के एक शातिर जालसाजों के गिरोह का साथी है। उसके दो अन्य साथी होटल में आकर ठहरे हुए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इन राज्यों की वारदातें कबूली
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 23 जनवरी की शाम करीब 07.30 बजे सब्जी मंडी तिराहा के पास लूट की वारदात हुई थी। शिकायत बीटेक छात्र ने पुलिस से की थी। उस वक्त स्कूटर सवार 02 लुटेरों के संबंध में जानकारी हाथ लगी थी। जिनमें से एक लुटेरे को जनता ने दबोच लिया था। हिरासत में लिया गया लुटेरा मोहम्मद दानिश पिता मोहम्मद शमीम उम्र 28 साल था। वह उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में स्थित हुमायूं नगर का रहने वाला था। उसने अपने दो अन्य साथियों की जानकारी भी दी। वे लक्ष्मी टाकीज के नजदीक एक होटल में रुके थे। किराये की स्कूटर लेकर वारदात को अंजाम देने निकले थे। आरोपियों ने भुवनेश्वर (Bhuvneshwar), कोटा और जयपुर (Jaipur) में भी जालसाजी की कई वारदात की थी।
ऐसे करते थे वारदात
पुलिस ने मोहम्मद दानिश (Mohmmed Danish) के अलावा सिराजुद्दीन उर्फ साजु पिता मोहम्मद हबीब मलिक उम्र 32 साल और नाजिम मलिक पिता रसी उद्दीन उम्र 27 साल को गिरफ्तार किया है। यह दोनों भी मेरठ शहर में रहते हैं। पूछताछ में गिरोह ने बताया कि दिल्ली से काले रंग के मोबाईल कवर के पाउच खरीदकर लाते है। जिसमें मोबाईल साईज के कांच के पीस काटते है। फिर उसमें भरकर उनको बेचने निकल जाते हैं। हालांकि ऐसा करने से पहले वे पाउच की जिप में फैबीक्विक लगाकर चैन जाम कते हैं। फिर ग्राहक की तलाश करके उससे मोबाईल बेचने के संबंध में बात करते हैं। मंहगा एंड्रोयड मोबाईल दिखाकर ग्राहक से सौदा करते हैं। आरोपियों सिराजुद्दीन उर्फ साजु (Sirazuddin@Saju) और नाजिम मलिक (Nazim Malik) ने भुवनेश्वर में पांच, जयपुर तथा कोटा में वारदात करना बताया है। पुलिस को होटल के कमरे से पैतालिस मोबाईल के कवर, पंद्रह मोबाईलनुमा कांच के पीस, दुकान के खाली बिल बरामद हुए हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।